script… तो फिर थम जाएगा ‘मान-मनव्वल’ का सिलसिला, Sachin Pilot कैम्प पर चलेगा अनुशासन का डंडा ! | Rajasthan Political Crisis Ashok Gehlot Sachin Pilot Latest Updates | Patrika News

… तो फिर थम जाएगा ‘मान-मनव्वल’ का सिलसिला, Sachin Pilot कैम्प पर चलेगा अनुशासन का डंडा !

locationजयपुरPublished: Jul 14, 2020 09:54:48 am

Submitted by:

firoz shaifi

गहलोत कैंप में पायलट के खिलाफ विरोध के सुर, गहलोत कैंप का तर्क व्हिप का उल्लंघन करने वालों की मनुहार क्यों कर रही पार्टी , पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को पायलट के आधिकारिक बयान का इंतजार, उसके बाद कड़ी कार्रवाई

Rajasthan Political Crisis Ashok Gehlot Sachin Pilot Latest Updates
जयपुर।

कांग्रेस सरकार पर सियासी संकट के बीच गहलोत और पायलट खेमे में खींचतान और बढ़ गई है। व्हिप का उल्लंघन करने वाले पायलट कैंप के लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के सुर अब गहलोत खेमे के नेताओं की ओर से उठने लगे हैं। दिल्ली रोड स्थित एक होटल में बाड़ाबंदी में रह रहे गहलोत कैंप के विधायकों में पायलट कैंप के विधायकों के साथ ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ भी अंदरखाने नाराजगी है।
गहलोत कैंप के विधायकों का कहना है कि व्हिप का उल्लंघन करने के साथ ही सरकार को खतरे में डालने वाले विधायकों पर पार्टी कार्रवाई करने की बजाए मनुहार क्यों कर रही है। इन विधायकों के खिलाफ पार्टी को कड़ा निर्णय लेना चाहिए।

कर्नाटक-मध्य प्रदेश में गिरी सरकार
गहलोत कैंप के नेताओं का कहना है कि लेटलतीफ फैसलों के चलते पार्टी को मध्य प्रदेश और कर्नाटक में नुकसान उठाना पड़ा था और वहां कांग्रेस की सरकारें गिर गई थीं, ऐसे में पार्टी को इन राज्यों से सबक लेते हुए तुरंत फैसला लेना चाहिए, गहलोत कैंप के नेताओ का कहना है कि अगर पार्टी व्हिप का उल्लंघन करने वाले विधायकों पर कड़ी कार्रवाई करेगी तो इससे दूसरे विधायकों को भी सबक मिलेगा।

पार्टी को पायलट के आधिकारिक बयान का इंतजार
इधर पार्टी के विश्वस्त सूत्रों की माने तो पायलट कैंप के विधायकों को विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए एक मौका और इसलिए दिया गया है कि क्योंकि अभी तक सचिन पायलट की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, ऐसे में पार्टी के आला नेता कार्रवाई करने से बच रहे हैं। अगर आज फिर से पायलट कैंप के विधायक बैठक में शामिल नहीं होते हैं तो पार्टी विधायकों को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है।

इनका कहना है
‘सभी विधायकों की भावना है कि व्हिप का उल्लंघन करने वाले विधायकों पर जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, पार्टी के बड़ा कोई नहीं है।’
खिलाड़ी लाल बैरवा, गहलोत कैंप के विधायक
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो