जयपुरPublished: Sep 26, 2022 08:38:08 pm
firoz shaifi
राजस्थान कांग्रेस में चल रहे सियासी संकट के बीच यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने प्रदेश प्रभारी अजय माकन पर बड़ा गंभीर आरोप लगाया है। शांति धारीवाल ने कहा कि इस षड्यंत्र में कई और लोग भी शामिल हैं।
जयपुर। राजस्थान कांग्रेस में चल रहे सियासी संकट के बीच यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने प्रदेश प्रभारी अजय माकन पर बड़ा गंभीर आरोप लगाया है। शांति धारीवाल ने कहा कि इस षड्यंत्र में कई और लोग भी शामिल हैं। अगर पार्टी आलाकमान मुझसे सबूत मांगेगा तो मैं सबूत पेश कर दूंगा। शांति धारीवाल ने सोमवार को अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश प्रभारी अजय माकन अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए षड्यंत्र कर रहे थे और एक एजेंडे पर काम कर रहे थे। वो सचिन पायलट को आगे बढ़ाने के लगातार विधायकों पर भी दबाव डाल रहे थे। मेरे पास इस बात के सबूत हैं अगर पार्टी आलाकमान मुझसे सबूत मांगेगा तो मैं सबूत पेश कर दूंगा।