scriptRajasthan Political Crisis next cm | पायलट गद्दार, उन्हें पुरस्कार देकर सीएम नहीं बना सकते: धारीवाल | Patrika News

पायलट गद्दार, उन्हें पुरस्कार देकर सीएम नहीं बना सकते: धारीवाल

locationजयपुरPublished: Sep 26, 2022 08:16:38 pm

Submitted by:

rahul Singh

सीएम अशोक गहलोत के प्रबल समर्थक और संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने सोमवार को पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और राजस्थान प्रभारी अजय माकन पर जमकर आरोप लगाए।

पायलट गद्दार, उन्हें पुरस्कार देकर सीएम नहीं बना सकते: धारीवाल
पायलट गद्दार, उन्हें पुरस्कार देकर सीएम नहीं बना सकते: धारीवाल
जयपुर। सीएम अशोक गहलोत के प्रबल समर्थक और संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने सोमवार को पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और राजस्थान प्रभारी अजय माकन पर जमकर आरोप लगाए। धारीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि माकन सभी विधायकों से पायलट के पक्ष में प्रचार करने को कहते थे। धारीवाल ने ये भी कहा कि पायलट गद्दार हैं और उन्हें पुरस्कार नहीं मिल सकता है। धारीवाल ने कहा कि पर्यवेक्षक के तौर पर आए अजय माकन इस षडयंत्र में शामिल है। वह सीएम अशोक गहलोत को हटाने की षड़यंत्र में शामिल रहे। मैं इसके सबूत पेश कर दूंगा। धारीवाल ने कहा कि हम गद्दारों को पुरस्कार नहीं देंगे।

धारीवाल ने कहा कि सीएम गहलोत को बैठक को लेकर कोई जानकारी नहीं थी। हमने अपने स्तर पर ही बैठक बुलाई थी और मेरे यहां पांडाल पहले भी लगते हैं और लगते रहेंगे। क्योंकि विधायक चाहते है कि जिन लोगों ने सरकार गिराने का प्रयास किया, उनमें से कोई सीएम नहीं बने। कल सीएमआर में हुई बैठक से पता चल गया कि उनके पास कितना सामान है। सिर्फ 20 विधायक ही बैठक में पहुंचे थे। अनुशासनहीनता के मामले पर धारीवाल ने कहा कि मुझे अब तक कोई नोटिस नहीं मिला है। अगर नोटिस मिलेगा तो जवाब दे दूंगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.