script

कांग्रेस सरकार के ठेकेदार हो गए हैं सक्रिय, इसलिए उठाना पड़ा है कदम—पूनियां

locationजयपुरPublished: Aug 08, 2020 09:56:47 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

भाजपा विधायकों को गुजरात शिफ्ट करने की बात अब भाजपा ने स्वीकार कर ली है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा कि प्रदेश सरकार के ठेकेदार सक्रिय हो गए हैं। पुलिस के जरिए हमारे विधायकों को धमकाया जा रहा है। जिसके चलते हमें यह कदम उठाना पड़ा है।

कांग्रेस सरकार के ठेकेदार हो गए हैं सक्रिय, इसलिए उठाना पड़ा है कदम—पूनियां

कांग्रेस सरकार के ठेकेदार हो गए हैं सक्रिय, इसलिए उठाना पड़ा है कदम—पूनियां

जयपुर।

भाजपा विधायकों को गुजरात शिफ्ट करने की बात अब भाजपा ने स्वीकार कर ली है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा कि प्रदेश सरकार के ठेकेदार सक्रिय हो गए हैं। पुलिस के जरिए हमारे विधायकों को धमकाया जा रहा है। जिसके चलते हमें यह कदम उठाना पड़ा है।
कांग्रेस की तरह की भाजपा विधायकों की बाड़ाबंदी के सवाल पर पूनियां ने कहा कि हम विपक्ष में हैं और कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं। हम सरकार की तरह 6 महीने तक अपने विधायकों के बाड़ाबंदी नहीं करवा रहे हैं। विधायक कहीं पर भी घूम सकते हैं। विधायकों के टूटने के सवाल पर पूनियां ने कहा कि सरकार जब अपने विधायकों पर देशद्रोह की धारा लगा सकती है और एसओजी का दुरुपयोग कर सकती है तो मुख्यंत्री अपनी कुर्सी बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के पास ऐसा कोई शस्त्र नहीं है जिससे बीजेपी विधायकों को तोड़ सके, लेकिन जिस प्रकार से कांग्रेस की फितरत है और वह किसी भी हद तक जा सकते हैं। जब सरकार अपने ही विधायकों की सगी नहीं हुई तो भाजपा के साथ तो कुछ भी कर सकती हैं।
जिला इकाईयों के जरिए भेजा है

विधायकों की संख्या के बारे में पूनियां ने कहा कि हमने जिला इकाई को इसके लिए कहा है, वहीं से उन्हें भेजा गया है। हमें सरकार की नियत पर भरोसा नहीं और हमने सावधानी के तौर पर अपने विधायकों को भेजा है। जल्द ही विधायकों को जयपुर बुलाएंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो