बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने मीडिया से बातचीत में किरोड़ी लाल मीना को लेकर कहा कि ‘किरोड़ी लाल हमारे प्रदेश के बड़े नेता हैं, उनका सारा जीवन संघर्ष में गुजरा है। किरोड़ी लाल का एक ही सवाल है कि गरीब को न्याय मिलना चाहिए। जो व्यक्ति हर समय संघर्ष के लिए उतारू रहे और सोचे की आजाद भारत में भी संघर्ष करूं। चार दशक से मैंने पत्रकारिता के जरिए देखा है कि वे हमेशा संघर्षशील रहे, लेकिन संघर्ष भी विराम चाहता है।
‘किरोड़ी लाल के जितना संघर्ष किसी ने नहीं किया’
उन्होंने कहा कि उनका जितना संघर्ष किसी ने नहीं किया, हम सब उनका आदर करते हैं। किरोड़ी लाल का जीवन संघर्ष में बदल चुका है, किरोड़ी लाल के संघर्ष का फल उस दिन दिखाई देगा। जब हम उन्हें याद करेंगे। संघर्ष विराम और विजय चाहता है। बेनीवाल, भजनलाल सरकार से पूछे कड़े सवाल ‘मेरी सरकार में मेरे खिलाफ दर्ज हो रहे मुकदमे’- किरोड़ी लाल
बता दें कि किरोड़ी लाल मीना ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में कहा कि मैंने पुलिस के उच्च अधिकारियों को रात में कार्रवाई करने से मना किया लेकिन वो नहीं रुकी। उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारी कविता शर्मा के विरुद्ध निलंबन की अनुशंसा कर चुके, फिर किसकी मेहरबानी से बची हुई हैं। मेरी सरकार में मेरे खिलाफ ही मुकदमे दर्ज हो रहे हैं, सरकार मेरी है तो क्या अन्याय सहन कर लूं।