Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Politics: ‘संघर्ष भी विराम चाहता है’, MLA गोपाल शर्मा ने इशारों में मंत्री किरोड़ी लाल को दी बड़ी सलाह

किरोड़ी लाल मीना को लेकर सिविल लाइंस से भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।

2 min read
Google source verification
Play video

राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करवाने की मांग कर रहे छात्रों के घर पर देर रात पुलिस की कार्रवाई का विरोध करने वाले किरोड़ी लाल मीना को लेकर सिविल लाइंस से भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'कई बार संघर्ष करने वाला व्यक्ति हर समय संघर्ष पर उतारू रहता है। जबकि कभी-कभी संघर्ष करे तो उनकी शोभा बढ़ती है ,उनका नेतृत्व मजबूत होता है।

बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने मीडिया से बातचीत में किरोड़ी लाल मीना को लेकर कहा कि 'किरोड़ी लाल हमारे प्रदेश के बड़े नेता हैं, उनका सारा जीवन संघर्ष में गुजरा है। किरोड़ी लाल का एक ही सवाल है कि गरीब को न्याय मिलना चाहिए। जो व्यक्ति हर समय संघर्ष के लिए उतारू रहे और सोचे की आजाद भारत में भी संघर्ष करूं। चार दशक से मैंने पत्रकारिता के जरिए देखा है कि वे हमेशा संघर्षशील रहे, लेकिन संघर्ष भी विराम चाहता है।

'किरोड़ी लाल के जितना संघर्ष किसी ने नहीं किया'

उन्होंने कहा कि उनका जितना संघर्ष किसी ने नहीं किया, हम सब उनका आदर करते हैं। किरोड़ी लाल का जीवन संघर्ष में बदल चुका है, किरोड़ी लाल के संघर्ष का फल उस दिन दिखाई देगा। जब हम उन्हें याद करेंगे। संघर्ष विराम और विजय चाहता है।

यह भी पढ़ें : किरोड़ी लाल मीना के समर्थन में उतरे हनुमान बेनीवाल, भजनलाल सरकार से पूछे कड़े सवाल

'मेरी सरकार में मेरे खिलाफ दर्ज हो रहे मुकदमे'- किरोड़ी लाल

बता दें कि किरोड़ी लाल मीना ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में कहा कि मैंने पुलिस के उच्च अधिकारियों को रात में कार्रवाई करने से मना किया लेकिन वो नहीं रुकी। उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारी कविता शर्मा के विरुद्ध निलंबन की अनुशंसा कर चुके, फिर किसकी मेहरबानी से बची हुई हैं। मेरी सरकार में मेरे खिलाफ ही मुकदमे दर्ज हो रहे हैं, सरकार मेरी है तो क्या अन्याय सहन कर लूं।

यह भी पढ़ें : मंत्री किरोड़ी लाल के खिलाफ दर्ज मामले को लेकर DCP आनंद का बड़ा खुलासा, बोले- ‘रिपोर्ट में बातचीत का जिक्र’