राजस्थान में लोकसभा की सभी 25 सीटों में से इस बार 7 विधायकों ने दावेदारी पेश की। जिसमें से 5 विधायकों ने दिल्ली तक का रास्ता नापा। जिससे विधानसभा की 5 सीटें खाली हो गई। जिस पर जल्द ही उपचुनाव होने है। कांग्रेस ने इसे लेकर जोरों-शोरों से तैयारी शुरू कर दी है। वहीं हनुमान बेनीवाल ने गठबंधन में कांग्रेस से दो सीटों की मांग की है। हालांकि राजस्थान कांग्रेस ने पांचों सीटों पर चार सदस्यीय समिति गठित कर बड़ा संकेत दे दिया है।
इस बार के लोकसभा चुनाव में हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस के साथ में गठबंधन में नागौर से चुनाव लड़ा था। जिसमें उन्हें जीत मिली। अब बेनीवाल विधानसभा की पांच सीटों में से दो सीटों पर खुद की पार्टी के उम्मीदवार की मांग कर रहे हैं। साथ ही हनुमान बेनीवाल का कहना है कि कांग्रेस ने गठबंधन के साथ जीती 11 सीटों पर आरएलपी का प्रभाव रहा। जिसकी वजह से इन सीटों पर जीत मिल पाई।
हनुमान बेनीवाल खींवसर विधानसभा सीट पर अपने भाई पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल को उतारना चाहते हैं। हनुमान बेनीवाल का कहना है कि पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर अगर अलायंस रहा तो आरएलपी दो सीटें मांग रही है। हालांकि अगर गठबंधन नहीं रहता है तो सभी सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला संभव है।
राजस्थान कांग्रेस के पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने राजस्थान में होने वाले उपचुनाव को लेकर चार-चार सदस्यीय कमेटी गठित की है।
Published on:
24 Jun 2024 09:35 am