scriptRajasthan Politics: अवैध बजरी खनन के मुद्दे पर टीकाराम जूली का बड़ा आरोप, खींवसर ने किया पलटवार, राजस्थान विधानसभा में हंगामा | Rajasthan Politics: Tika Ram Jully and gajendra singh khinvsar face to face on the issue of illegal gravel mining | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Politics: अवैध बजरी खनन के मुद्दे पर टीकाराम जूली का बड़ा आरोप, खींवसर ने किया पलटवार, राजस्थान विधानसभा में हंगामा

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में अवैध बजरी खनन के मुद्दे पर मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली आमने-सामने हुए, जिसके चलते सदन में हंगामा हुआ

जयपुरJul 30, 2024 / 04:49 pm

Rakesh Mishra

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र (Rajasthan Budget Session 2024) में मंगलवार को हंगामा हुआ। इस बार अवैध बजरी खनन के मुद्दे पर मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली आमने-सामने हुए। दरअसल प्रश्नकाल के दौरान मंत्री खींवसर ने अवैध बजरी खनन में हुई कार्रवाई के आंकड़े पेश किए तो उधर टीकाराम जूली ने अभियान को बंद करने के पीछे सरकार की मंशा पर सवाल उठाया तो हंगामा शुरू हो गया।

टीकाराम जूली ने पूछा सवाल

टीकाराम जूली (Tika Ram Jully) ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में अवैध खनन किया जा रहा है। ऐसे में मौजूदा सरकार को लगता है कि अभियान सफल रहा है तो इस बंद करने का कारण क्या था। क्या प्रदेश में बजरी माफिया और अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लग गई है, अगर नहीं तो इस अभियान को बंद क्यों किया गया। इस बीच जूली ने सरकार पर सेटिंग करने का भी आरोप लगा दिया, जिसका सत्ता पक्ष ने विरोध किया।

खींवसर ने दिया जवाब

इन आरोपों का जवाब देते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर (Gajendra Singh khinvsar) ने कहा कि आपको आरोप लगाने से पहले सदन में पेश किए आंकड़े देखने चाहिए। सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। हर अभियान एक निश्चित समय के लिए चलाया जाता है। आपकी सरकार ने तो कभी ऐसा नहीं किया। हमारी एसआईटी की टीम लगातार बैठक और मॉनिटरिंग कर रही है। आपको सरकार के कामों की सराहना करनी चाहिए ना कि बेवजह आरोप लगाने चाहिए।
इससे पहले सोमवार को नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा था कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने कांग्रेस सरकार के बजट को नया कवर चढ़ाकर पेश किया है। बजट दिशाहीन, निराशाजनक है और खोखले दावे किए गए हैं। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं। हमारी सरकार ने पांच साल में 1972 अधिकारी-कार्मिकों के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति दी, जबकि आपकी सरकार ने महज 11 स्वीकृति दी है। इस मामले में आपने विधानसभा में भी गलत जानकारी दी। जूली सोमवार को विधानसभा में बजट चर्चा के दौरान विपक्ष की ओर से पक्ष रख रहे थे।
उन्होंने कहा कि महिला अत्याचार राजस्थान में तेजी से बढ़ रहा है। प्रतिदिन 9 महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे हैं। भाजपा सरकार बनने के बाद 20476 हजार से ज्यादा केस महिला अपराध के दर्ज हुए हैं। इनमें भरतपुर दूसरे स्थान पर है। दौसा एसपी रहे मनीष अग्रवाल को बहाल कर दिया। यह कैसा जीरो टॉलरेंस है? झुंझुनूं और सांभरलेक में कांवड़ियों पर लाठीचार्ज को लेकर कहा कि धार्मिकता का राग अलापते हो और उन्हें पीटा जा रहा है।

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan Politics: अवैध बजरी खनन के मुद्दे पर टीकाराम जूली का बड़ा आरोप, खींवसर ने किया पलटवार, राजस्थान विधानसभा में हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो