रात 11 से सुबह 5 बजे तक मिलेगी बिजली
जयपुर डिस्कॉम एमडी अजीत सक्सैना ने बताया कि कृषि के लिए सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक होने वाली बिजली सप्लाई अब रात 11 से सुबह 5 बजे तक होगी। इससे रात में सरप्लस रहने वाली बिजली का उपयोग हो सकेगा, वहीं दिन में बिजली की डिमांड भी कुछ हद तक पूर्ति हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इंडस्ट्रीज के लिए भी लोगों से समझाइश की है कि शाम 6 से रात 10 बजे तक बिजली का उपयोग कम करें।
400 लाख यूनिट बिजली की कटौती
प्रदेश में मंगलवार को मांग के अनुपात में 1500 मेगावाट से ज्यादा बिजली की कमी रही। इससे डिस्कॉम में करीब 400 लाख यूनिट बिजली की कटौती करनी पड़ी। उधर, एकसचेंजे से भी कुछ ही समय के लिए बिजली मिल पाई।
2 मई तक संकट बने रहने के हालात
जयपुर डिस्कॉम एमडी अजीत सक्सैना ने बताया कि डिस्कॉम्स अधिकारियों की मानें तेा प्रदेश में बिजली संकट 2 मई तक बने रहने के आसार है। 2 मई बाद बिजली मिलना शुरू हो जाएगी, जिसके बाद बिजली संकट पर कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।