जयपुरPublished: Oct 09, 2022 08:49:30 pm
Girraj Sharma
Rajasthan political crisis : राजस्थान में सियासी संकट के बीच सीएम अशोक गहलोत प्रकृति के बीच पहुंचे, उनके साथ सरकार के मंत्री भी साथ रहे।
Rajasthan political crisis : जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को जयपुर स्थित किशनबाग को देखने पहुंचे। उन्होंने किशनबाग में स्थित विविध मरूस्थलीय वनस्पतियों, पुरातन चट्टानों, मरूस्थलीय टीलों तथा राजस्थानी पद्धति से बने मचानों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पार्क के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया।