scriptPower Crisis गांवों में 6 घंटे बिजली कटौती, एसीएस गए दिल्ली | RAJASTHAN POWER CRISIS POWER STATION PRODUCTION | Patrika News

Power Crisis गांवों में 6 घंटे बिजली कटौती, एसीएस गए दिल्ली

locationजयपुरPublished: Oct 12, 2021 10:12:42 pm

Submitted by:

Girraj Sharma

कोयले की कमी के चलते गहराए बिजली संकट (Power Crisis) से अभी राहत नहीं मिल पा रही है। कस्बों के साथ गांवों में अघोषित बिजली कटौती (Power Cut) जारी है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद उर्जा विभाग के एसीएस डॉ. सुबोध अग्रवाल (ACS Dr. Subodh Agarwal) दिल्ली गए है। वे बुधवार को केन्द्रीय कोल सचिव अनिल जैन, पावर सचिव आलोक कुमार, पर्यावरण सचिव आरपी गुप्ता से मुलाकात करेंगे।

Power Crisis गांवों में 6 घंटे बिजली कटौती, एसीएस गए दिल्ली
— एसीएस एनर्जी सुबोध अग्रवाल करेंगे कोल सचिव से चर्चा

जयपुर। कोयले की कमी के चलते गहराए बिजली संकट (Power Crisis ) से अभी राहत नहीं मिल पा रही है। कस्बों के साथ गांवों में अघोषित बिजली कटौती (Power Cut) जारी है। गांवों में 6 घंटे तक बिजली कटौती की जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के बाद उर्जा विभाग के एसीएस डॉ. सुबोध अग्रवाल (ACS Dr. Subodh Agarwal) मंगलवार दोपहर में दिल्ली गए है। वे बुधवार को केन्द्रीय कोल सचिव अनिल जैन, पावर सचिव आलोक कुमार, पर्यावरण सचिव आरपी गुप्ता से मुलाकात करेंगे। कोयले की सप्लाई बढाने सहित केन्द्र सरकार से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा करेंगे।
दिल्ली जाने से पहले एसीएस ने ली बैठक
दिल्ली जाने से पहले उर्जा विभाग के एसीएस डॉ. सुबोध अग्रवाल मंगलवार सुबह संयुक्त सचिव आलोक रंजन, सीएमडी विद्युत उत्पादन निगम, निदेशक ऊर्जा विकास निगम सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बिजली आपूर्ति की स्थिति….
बिजली की अधिकतम मांग 12956 मेगावाट रही, वहीं बिजली की उपलब्धता 9827 मेगावाट रही। इस तरह करीब 3129 मेगावाट का अंतर रहा। इस कारण पावर एक्सचेंज से 20 रुपए प्रति यूनिट तक बिजली खरीदनी पड़ी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो