scriptPower Crisis कोयले की 166 रैक आई, 1705 मेगावाट बिजली उत्पादन शुरू | RAJASTHAN POWER CRISIS POWER STATION PRODUCTION | Patrika News

Power Crisis कोयले की 166 रैक आई, 1705 मेगावाट बिजली उत्पादन शुरू

locationजयपुरPublished: Oct 16, 2021 05:16:47 pm

Submitted by:

Girraj Sharma

कोयल की कमी से गहराए बिजली संकट (Power Crisis) के बीच राहत की खबर है। प्रदेश में पिछले 8 दिन में कोयले की 166 रैक आई। वहीं चार इकाइयों में 1705 मेगावाट बिजली उत्पादन शुरू (Power Generation Start) हो गया है। इसमें सूरतगढ़ की दूसरी इकाई में 250 मेगावाट बिजली उत्पादन शुरू हुआ। अधिकारियों का दावा है कि एक दिन पहले शुक्रवार को प्रदेश में कोयले की कमी से कहीं भी बिजली कटौती नहीं की गई।

Power Crisis कोयले की 166 रैक आई, 1705 मेगावाट बिजली उत्पादन शुरू

Power Crisis कोयले की 166 रैक आई, 1705 मेगावाट बिजली उत्पादन शुरू

Power Crisis कोयले की 166 रैक आई, 1705 मेगावाट बिजली उत्पादन शुरू
— अफसरों का दावा 15 अक्टूबर को बिजली की से कहीं भी कटौती नहीं

जयपुर। कोयल की कमी से गहराए बिजली संकट (Power Crisis) के बीच राहत की खबर है। प्रदेश में पिछले 8 दिन में कोयले की 166 रैक आई। वहीं चार इकाइयों में 1705 मेगावाट बिजली उत्पादन शुरू (Power Generation Start) हो गया है। इसमें सूरतगढ़ की दूसरी इकाई में 250 मेगावाट बिजली उत्पादन शुरू हुआ। अधिकारियों का दावा है कि एक दिन पहले शुक्रवार को प्रदेश में कोयले की कमी से कहीं भी बिजली कटौती नहीं की गई।
ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि राज्य में कोयला की आपूर्ति में कमी और विद्युत संकट के बीच अब सुधार आया है। 6 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर तक प्रदेश में कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियोें एनसीएल और एसईसीएल से 65 रैक कोयला की डिस्पेच होकर प्राप्त हुई है, वहीं राज्य सरकार की पीकेसीएल से कोयले की 101 रैक डिस्पेच हुई है।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि राज्य मेें बंद तापीय इकाइयों में भी प्राथमिकता से उत्पादन आरंभ किया जा रहा है। पिछले आठ दिनों में चार इकाइयों में करीब 1700 मेगावाट विद्युत उत्पादन शुरू किया गया है। सूरतगढ मेें 250 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता की इकाई में उत्पादन शुरू हो गया हैं। इससे पहले कालीसिंध तापीय में 600 मेगावाट, कोटा तापीय विद्युत गृह में 195 और सूरतगढ़ तानीय विद्युत गृह में यूनिट 6 में 660 मेगावाट का उत्पादन हो रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो