Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC: प्रतियोगी परीक्षा के आवेदन संशोधन का सुनहरा अवसर, 5 से 11 दिसंबर तक मिलेगा मौका

government jobs: आयोग ने चेतावनी दी है कि गलत जानकारी प्रस्तुत करने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसमें भविष्य की भर्ती प्रक्रियाओं से अयोग्य घोषित किया जाना भी शामिल है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Dec 05, 2024

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा राज्य और अधीनस्थ सेवाओं की संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 का आयोजन 2 फरवरी 2025 (रविवार) को किया जाएगा। आयोग ने इस परीक्षा के लिए आवेदन में संशोधन का विशेष अवसर प्रदान किया है।

आयोग ने 5 दिसंबर 2024 से 11 दिसंबर 2024 तक अभ्यर्थियों को आवेदन में त्रुटियां सुधारने का मौका दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी SSO पोर्टल पर लॉगिन कर "Recruitment Portal" के माध्यम से अपने आवेदन में आवश्यक संशोधन कर सकते हैं। इसके लिए ₹500 का संशोधन शुल्क निर्धारित किया गया है।

आवेदन संशोधन प्रक्रिया ऐसे करें:

  1. SSO पोर्टल पर लॉगिन करें।
  2. "Citizen Apps (G2C)" में "Recruitment Portal" का चयन करें।
  3. संबंधित परीक्षा का चयन कर आवेदन में आवश्यक संशोधन करें।
  4. संशोधन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।

विशेष निर्देश:

  • आवेदन में केवल संशोधन का विकल्प उपलब्ध है, नया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • जिन अभ्यर्थियों ने न्यूनतम योग्यता पूरी नहीं की है, वे परीक्षा के लिए पात्र नहीं होंगे। ऐसे अभ्यर्थी परीक्षा से स्वयं को वापस लेने (Withdraw) का विकल्प भी इसी पोर्टल पर चुन सकते हैं।
  • किसी भी तकनीकी समस्या के लिए हेल्पडेस्क (9352323625 या 7340557555) या ईमेल (recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in) से संपर्क किया जा सकता है।

सावधानीपूर्वक करें आवेदन संशोधन:
आयोग ने चेतावनी दी है कि गलत जानकारी प्रस्तुत करने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसमें भविष्य की भर्ती प्रक्रियाओं से अयोग्य घोषित किया जाना भी शामिल है।

समय सीमा न भूलें:
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आवेदन संशोधन का यह अवसर केवल 11 दिसंबर 2024 तक ही उपलब्ध रहेगा। आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए संशोधन प्रक्रिया पूरी करें।

संपर्क के लिए:
हेल्पलाइन नंबर: 9352323625, 7340557555
ईमेल: recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in

अभ्यर्थी इस अवसर का लाभ उठाकर अपने आवेदन में सुधार करें और परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग