scriptराजस्थान में कई स्थानों पर तेज अंधड़ के साथ बूंदाबांदी, फसलों में हुआ नुकसान | rajasthan rain weather update news | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में कई स्थानों पर तेज अंधड़ के साथ बूंदाबांदी, फसलों में हुआ नुकसान

प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश और तेज अंधड का दौर शनिवार को भी बना रहा।

जयपुरApr 07, 2018 / 09:32 pm

Kamlesh Sharma

rain in rajasthan
जयपुर। प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश और तेज अंधड का दौर शनिवार को भी बना रहा। राजधानी में एक दिन पहले बारिश व अंधड के बाद शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान करीब 2.5 डिग्री गिरकर 36.6 डिग्री रहा। रात का पारा भी करीब चार डिग्री गिरकर 21 डिग्री रहा। भीलवाड़ा जिले सहित शहर में शनिवार अपराह्न 3 बजे बाद अचानक मौसम ने पलटा खाया। एकाएक तेज हवा के बाद अंधड़ चला। लगभग आधा घंटे तक धूलभरी हवा चलती रही। उसके बाद बूंदाबांदी भी हुई। शहर की सड़कें तर होने के बाद शाम को मौसम सुहाना हो गया।
नागौर जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में शनिवार शाम को हल्की बारिश हुई। शाम करीब सवा चार बजे हवा के साथ बारिश शुरू हुई। करीब 10 मिनट तक हुई हल्की बारिश से एक बार मौसम में ठंडक घुल गई। किसानों का कहना है कि पछेती फसलें खेतों में पकने पर आई हुई हैं, ऐसे में बारिश व आंधी से उन्हें नुकसान की आशंका है।
उदयपुर जिले में दोपहर में मौसम ने अचानक पलटा खाया। कभी मध्यम तो कभी हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। दूसरी ओर खेत खलिहान में पड़ी पकी फसल के बर्बाद होने की आशंका से किसान चिंतित हैं। जिले के अधिकतर क्षेत्रों में दोपहर में अचानक बादल छाए। करीब सवा दो बजे शुरू हुई बारिश का दौर शाम पांच बजे तक रुक—रुक कर जारी रहा। शुरुआत में करीब 20 मिनट मध्यम बारिश हुई।
इसके बाद हल्की बारिश हुई जिससे सड़कों पर पानी बहने लगा और कई जगह पानी से भर गया। जिले के गोगुंदा डबोक झाड़ोल सहित कई क्षेत्रों में बारिश हुई। कहीं भी दो मिमी से अधिक बारिश दर्ज नहीं की गई। चित्तौडगढ़ जिले में तेज धूप के बाद अचानक दिन चढ़ते ही बादलों का घेरा होने लगाए साथ ही ठंडी हवा के साथ कई क्षेत्रों में बारिश होने लगी।
बारिश के होने से एक ओर जहां लोगो के चेहरो पर गर्मी से निजात पाने की खुशी झलक रही थी वहीं कई स्थानो पर फसलों को काफी नुकसान हुआ है। खेतों में खड़ी फसलें तेज हवा और बारिश से आड़ी पड़ गई। जिले के भदेसर निम्बाहेड़ा तेजपुर चिकारड़ा व अन्य स्थानों पर बारिश से गेहूं सोयाबीन इसबगोल आदि फसलों को नुकसान हुआ।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में कई स्थानों पर तेज अंधड़ के साथ बूंदाबांदी, फसलों में हुआ नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो