scriptराशन डीलर खाद्य सामग्री के अलावा स्वच्छता उत्पादों की करेंगे बिक्री, राजस्थान खाद्य विभाग का निर्णय | Rajasthan: Ration dealers will sell hygiene products during Lockdown | Patrika News
जयपुर

राशन डीलर खाद्य सामग्री के अलावा स्वच्छता उत्पादों की करेंगे बिक्री, राजस्थान खाद्य विभाग का निर्णय

Lockdown : आमजन को आवश्यक खाद्य वस्तुओं एवं स्वच्छता उत्पादों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए खाद्य विभाग ने उचित मूल्य दुकानदारों को किया अधिकृत

जयपुरApr 03, 2020 / 05:48 pm

Deepshikha Vashista

rashan_sabun_1.jpg

rashan

जयपुर.प्रदेश में अब राशन डीलर स्वच्छता उत्पाद भी बेच सकेंगे। लॉकडाउन की स्थिति में आमजन को आवश्यक खाद्य वस्तुओं एवं स्वच्छता उत्पादों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए खाद्य विभाग ने उचित मूल्य दुकानदारों को अधिकृत किया है। राशन डीलर खाद्य सामग्री (गेहूं, चीनी एवं आटा) और केरोसीन के अलावा मसाले एवं स्वच्छता उत्पाद जैसे साबुन, डिटर्जेंट पाउडर, फ्लोर एवं टॉयलेट क्लीनर की बिक्री करेंगे।
इस संबंध में राज्य सरकार ने शुक्रवार को लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 की धारा 9(9) एवं राजस्थान खाद्यान्न एवं आवश्यक पदार्थ ( वितरण का विनियमन) आदेश 1976 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह आदेश प्रदेश में तुरंत प्रभाव से लागू हो कर आगामी 31 जुलाई 2020 तक प्रभावी रहेगा।आदेशानुसार भारत एवं राज्य सरकार द्वारा उचित मूल्य दुकानदारों को कोई कमीशन देय नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना 19 (कोरोना वायरस) को पेनडेमिक घोषित कर दिया गया है।

Home / Jaipur / राशन डीलर खाद्य सामग्री के अलावा स्वच्छता उत्पादों की करेंगे बिक्री, राजस्थान खाद्य विभाग का निर्णय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो