Reet Exam का इंतजार कर रहे बेरोजगारों का इंतजार और बढ़ा
पिछले एक वर्ष से Reet Exam का इंतजार कर रहे बेरोजगारों का इंतजार और बढ़ गया है।

जयपुर। पिछले एक वर्ष से Reet Exam का इंतजार कर रहे बेरोजगारों का इंतजार और बढ़ गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने 11 दिसम्बर तक रीट की विज्ञप्ति निकालने ( Rajasthan REET Exam notification ) पर रोक लगा दी है। दरअसल, शिक्षा विभाग ने रीट परीक्षा की विज्ञप्ति जारी करने की अनुमति लेने के लिए फाइल निर्वाचन आयोग को भेजी थी। आयोग ने यह कहकर फाइल लौटा दी कि इसमें दी गई अंकों की छूट से वर्ग विशेष प्रभावित हो सकता है। इससे आचार संहिता का उल्लंघन हो सकता है। ऐसे में 11 दिसम्बर को आचार संहिता हटने के बाद ही विज्ञप्ति जारी की जाए।
.. तो फरवरी में परीक्षा होना भी मुश्किल
रीट करवाने के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया है। परीक्षा की विज्ञप्ति नवंबर में जारी होनी थी। इसके बाद परीक्षा करवाने में तीन महीने का समय लगता है। ऐसे में फरवरी में परीक्षा करवाई जाने की संभावना थी। शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा भी फरवरी में परीक्षा के संकेत दिए थे। लेकिन, अब विज्ञप्ति ही 11 दिसम्बर के बाद जारी होगी, यानी कि परीक्षा भी फरवरी में होना मुश्किल है।
पात्रता अंकों में छूट बना कारण
जानकारी के अनुसार इस बार शिक्षा विभाग ने रीट परीक्षा के लिए न्यूनतम पात्रता स्नातक में 60 फीसदी अंक रखी है। लेकिन, एससी, एसटी, ओबीसी, विकलांग आदि वर्ग को 5-10 फीसदी अंकों की छूट दी जाएगी। विज्ञप्ति में इसकी घोषणा भी की जाएगी। इसी कारण आयोग ने रोक लगाई है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज