scriptRajasthan Refinery : Cm गहलोत के इस बड़े फैसले से रफतार पकड़ेगी रिफाइनरी | Rajasthan Refinery : | Patrika News

Rajasthan Refinery : Cm गहलोत के इस बड़े फैसले से रफतार पकड़ेगी रिफाइनरी

locationजयपुरPublished: Oct 30, 2021 05:37:22 pm

Submitted by:

rahul

Rajasthan Refinery : जयपुर। बाडमेर में बन रही रिफाइनरी के काम में अब तेजी आएगी। राज्य सरकार ने एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड की अंशपूंजी में राज्य की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के तहत 260 करोड़ रूपए के भुगतान पर सहमति देकर 150 करोड़ रूपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी दी है।

jaipur

Refinery

Rajasthan Refinery : जयपुर। बाडमेर में बन रही रिफाइनरी के काम में अब तेजी आएगी। राज्य सरकार ने एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड की अंशपूंजी में राज्य की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के तहत 260 करोड़ रूपए के भुगतान पर सहमति देकर 150 करोड़ रूपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी दी है।
सीएम अशोक गहलोत की इस मंजूरी से राजस्थान रिफाइनरी के कार्य को गति मिलेगी और यह प्रोजेक्ट समय पर पूरा हो सकेगा। गौरतलब हैं कि राज्य सरकार इस महत्वपूर्ण परियोजना को शीघ्र पूरा करने का प्रयास कर रही है और गहलोत इसके कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
2525 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 26 नवगठित नगर पालिकाओं में विभिन्न स्तर के 2,525 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी दी है। गहलोत की इस मंजूरी से इन नई नगर पालिकाओं में कार्यों का सुचारू संचालन होने के साथ ही युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।
प्रस्ताव के अनुसार, नवसृजित पदों में अधिशाषी अधिकारी चतुर्थ, सहायक राजस्व निरीक्षक, कनिष्ठ अभियंता सिविल, कनिष्ठ लेखाकार, स्वास्थ्य निरीक्षक, नक्शानवीस एवं सर्वेक्षक तथा वरिष्ठ सहायक के 26-26 पद, कनिष्ठ सहायक के 52, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 78, चौकीदार के 26, सफाई जमादार के 73 तथा सफाई कर्मचारी के 2114 पद शामिल हैं। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, चौकीदार, सफाई जमादार एवं सफाई कर्मचारियों का कार्य आउटसोर्सिंग के आधार पर करवाया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो