25 सौर परियोजनाओं लग चुकी
प्रदेश में कुसुम कंपोनेंट घटक-ए के तहत 25 सौर ऊर्जा परियोजनाओं लगाने वाले किसानों को आ रही समस्याओं के समाधान के लिए राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम (आरआरईसी) के अध्यक्ष टी. रविकान्त ने राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम कार्यालय में कृषकों, राजस्थान डिस्कॉम्स, उद्योग विभाग, राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम तथा विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक ली। अध्यक्ष टी. रविकांत ने बताया कि अब तक 25 सौर परियोजनाओं लग चुकी है, इनके क्रियान्वयन मेें किसानों को आ रही बाधाओं के बारे में सुनवाई की गई, इसमें से अधिकतर समस्याओं को मौके पर ही दूर किया गया। कुछ समस्याओं का नीतिगत परीक्षण करवाकर उनका निराकरण भी जल्द करवाया जाएगा।
ब्याज पर अनुदान
राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के प्रबन्ध निदेशक अनिल ढाका ने बताया कि किसानों और संबंधित विभागों के अधिकारियों की मीटिंग जयपुर में आयोजित की है, अब इसी माह में प्रत्येक जिले में किसानों के साथ संबंधित विभागों के अधिकारियों की मीटिंग की जाएगी। इससे इस परियोजनाओं में आ रही बाधाओें का स्थानीय स्तर पर ही जल्द निदान कर और नई परियोजनाओं की स्थापना के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान के उद्योग विभाग की ओर से मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के तहत ब्याज पर अनुदान प्रदान किया जा रहा है।