scriptराजस्थान में कोरोना का कहरः एक दिन में 53 लोगों की मौत, मिले 11967 नए पॉजिटिव | Rajasthan reports 11967 new COVID19 cases and 53 deaths today | Patrika News

राजस्थान में कोरोना का कहरः एक दिन में 53 लोगों की मौत, मिले 11967 नए पॉजिटिव

locationजयपुरPublished: Apr 19, 2021 06:54:29 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

राजस्थान में कोरोना महामारी का तांडव जारी है। सोमवार को एक दिन में 53 लोगों की मौत के साथ यह अपने भयावह रूप में है। सर्वाधिक जोधपुर जिले में 13 लोगों की मौत हुई है।

rajasthan_corona.jpg
जयपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को भी नए मामले बढ़े और अब रेकॉर्ड 11967 नए संक्रमित सामने आए हैं। जोधपुर और कोटा में पिछले दो दिनों में अधिक मौतों के बाद अब जयपुर जिले में भी मौतों का कहर बरपा है। यहां 24 घंटे में 11 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। जोधपुर में भी मौतों की अधिक संख्या बरकार रही, यहां सर्वाधिक 13 और उदयपुर में 8 मौत के शिकार हुए। प्रदेश में मौतों का आंकड़ा 50 को पार करते हुए 53 दर्ज किया गया। कुल संक्रमित 426584, कुल मौतें 3204 और एक्टिव मामले 7641 हो गए हैं।
जयपुर जिला 2 हजार नए संक्रमितों वाला पहला जिला बन गया और यहां 2011 नए मामले सामने आए हैं। जोधपुर और कोटा जिले में भी संक्रमण का अधिक असर जारी है। यहां 1641 और 1307 नए मामले मिले हैं। अलवर जिले में भी 701 नए संक्रमित हैं। रिकवरी दर 81.82 प्रतिशत रह गई है।
संक्रमण का असर इतना घातक है कि पहली बार 30 जिलों में 100 से ज्यादा नए मामले मिले हैं। अब बांसवाड़ा, जैसलमेर और बूंदी जिले में ही 100 से कम मामले हैं। घातक संक्रमण अब करीब करीब पूरे राजस्थान में फैल चुका है।
यह रहा कोरोना का गणित
कोरोना के जयपुर में 2011, जोधपुर में 1641, कोटा में 1307, उदयपुर 702, अलवर 701, भीलवाड़ा 550, अजमेर 403, बीकानेर 401, धौलपुर 399, चित्तौड़गढ़ 280, सीकर 248, डूंगरपुर 243, राजसमंद 242, सिरोही 202, प्रतापगढ़ 197, दौसा 187, बारां 187, पाली 183, सवाईमाधोपुर 174, झालावाड़ 167, झुंझुनूं 150, भरतपुर 150, नागौर 148, श्रीगंगानगर 142, चूरू 133, करौली 129, जालौर 123, हनुमानगढ़ 117, टोंक 103, बाड़मेर 101, बांसवाड़ा 92, जैसलमेर 85, बूंदी से 67 नए मरीज मिले हैं।
यहां हुई मौतें
जोधपुर में 13, जयपुर में 11, उदयपुर में 8, कोटा में 6, बीकानेर 3, नागौर 2, पाली 2, झालावाड़ 2, भरतपुर 2, राजसमंद, करौली, भीलवाड़ा और अजमेर में एक-एक मरीज की मौत दर्ज की गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो