सांसद हनुमान बेनीवाल ने बताया कि कुराबड़ पंचायत समिति में कार्यरत विकास अधिकारी कार्यालय समय मे समिति कार्यालय का ताला लगाकर नशे में धुत होकर क्वाटर में नग्न अवस्था मे सो रहे थे और कर्मचारी समिति के बाहर खड़े थे। मौके पर गए आरएलपी के प्रदेश महामंत्री उदयलाल डांगी व उदयपुर (देहात) के जिला अध्यक्ष कालूलाल लुहार ने पूरे मामले से स्थानीय थाना अधिकारी को अवगत करवाया। उच्च अधिकारियों को सूचना देकर लोकतंत्र का सजग प्रहरी होने का फर्ज भी निभाया। लेकिन इसके बावजूद सत्ता पक्ष के नेताओं के इशारे पर असामाजिक तत्वों द्वारा आरएलपी के नेताओं के साथ जो बर्ताव किया गया वो निंदनीय है।
सांसद बेनीवाल ने पूरे मामले को लेकर उदयपुर कलक्टर व एसपी से दूरभाष पर वार्ता कर बीडीओ व अन्य जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्यवाही करने की बात कही। साथ ही राज्य के पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा पर तंज कसते हुए ट्वीट किया और कहा कि विपक्ष में रहते हुए कानून व नियमों की बड़ी-बड़ी डींगें हांकने वाले राजस्थान सरकार के पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा क्या अपने महकमे के ऐसे गैर जिम्मेदार अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही करेंगे ? सांसद ने मुख्यमंत्री गहलोत को ट्वीट करके पूरे मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए कहा कि सरकार ने गंभीरता से कार्रवाई नहीं की तो आरएलपी उदयपुर में बड़ा प्रदर्शन करेगी।#उदयपुर जिले की वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र की कुराबड़ पंचायत समिति में कार्यरत विकास अधिकारी अपने कार्यालय समय मे समिति कार्यालय का ताला लगाकर नशे में धुत होकर क्वाटर में नग्न अवस्था मे सो रहे थे और कर्मचारी समिति के बाहर खड़े थे
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) April 21, 2022
1/1