जयपुरPublished: Jun 28, 2023 10:49:29 am
JAYANT SHARMA
राजधानी जयपुर के दूदू इलाके से बड़ी खबर है। दूदू में आज सवेरे एक के बाद एक तीन ट्रक आपस में टकरा गए और उसके बाद तीनों में भीषण आग लग गई।
राजधानी जयपुर के दूदू इलाके से बड़ी खबर है। दूदू में आज सवेरे एक के बाद एक तीन ट्रक आपस में टकरा गए और उसके बाद तीनों में भीषण आग लग गई। आग को काबू करने में चार दमकलों को बुलाया गया। उसके बाद तीन से चार घंटे में आग को काबू किया जा सका। आग लगने से तीन लोग इतनी बुरी तरह से जल गए कि तीनों राख के ढेर में बदल गए। तीनों की पहचान फिलहाल पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। उधर इस घटना के बाद पुलिस की लापरवाही देखने को मिली। काफी देर तक पुलिस हादसे के बारे में जानकारी नहीं दे सकी। मामला दूदू थाना इलाके का है।