scriptRajasthan Road Accident In Pratapgarh Bus Returning From Temple Collide 4 Died And 18 Injured | श्राद पक्ष के अंतिम दिन Rajasthan में भीषण सड़क हादसा, दर्शनार्थियों से भरी बस और ट्रेलर में टक्कर, बस के परखच्चे उड़ गए, अंदर फंसे रह गए शव... | Patrika News

श्राद पक्ष के अंतिम दिन Rajasthan में भीषण सड़क हादसा, दर्शनार्थियों से भरी बस और ट्रेलर में टक्कर, बस के परखच्चे उड़ गए, अंदर फंसे रह गए शव...

locationजयपुरPublished: Oct 14, 2023 11:50:01 am

Submitted by:

JAYANT SHARMA

Big Road accident in Rajasthan : जिस समय बस का एक्सीडेंट हुआ उस समय अधिकतर लोग गहरी नींद में थे।

bus_accident_photo_2023-10-14_11-47-06.jpg
bus accident
Big Road accident in Rajasthan : सांवलिया सेठ और शनि देव के मंदिर में दर्शन करने जा रहे दर्शनार्थियों का रास्ता काल ने रोक लिया। अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है और करीब बीस से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से सात से आठ लोगों की हालत बेहद ही गंभीर बनी हुई है। हादसा इतना बड़ा है कि सवेरे सवेरे कलक्टर और एसपी अस्पताल पहुंच गए हैं और सार संभाल में लग गए हैं। हादसा आज सवेरे राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में हुआ है। जिस समय बस का एक्सीडेंट हुआ उस समय अधिकतर लोग गहरी नींद में थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.