जयपुरPublished: Sep 22, 2022 11:03:25 am
santosh Trivedi
Rajasthan Road Accident: एक बेकाबू बस ने सास और बहू को कुचल दिया। इससे दोनों महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हरसौर (नागौर) । Rajasthan Road Accident: थांवला थाना क्षेत्र के ग्राम बोफली के पास बुधवार को एक बेकाबू बस ने सास और बहू को कुचल दिया। इससे दोनों महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर गच्छीपुरा एसएचओ अमरचंद बाकोलिया एवं हैड कांस्टेबल रतिराम बिश्नोई मौके पर पहुंचे। थांवला थाना अधिकारी किसी मामले में हाईकोर्ट गए थे।