scriptrajasthan road accident today: two died in nagaur road accident | बेकाबू बस ने सास और बहू को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत | Patrika News

बेकाबू बस ने सास और बहू को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत

locationजयपुरPublished: Sep 22, 2022 11:03:25 am

Submitted by:

santosh Trivedi

Rajasthan Road Accident: एक बेकाबू बस ने सास और बहू को कुचल दिया। इससे दोनों महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

nagaur_police.jpg

हरसौर (नागौर) । Rajasthan Road Accident: थांवला थाना क्षेत्र के ग्राम बोफली के पास बुधवार को एक बेकाबू बस ने सास और बहू को कुचल दिया। इससे दोनों महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर गच्छीपुरा एसएचओ अमरचंद बाकोलिया एवं हैड कांस्टेबल रतिराम बिश्नोई मौके पर पहुंचे। थांवला थाना अधिकारी किसी मामले में हाईकोर्ट गए थे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.