Rajasthan Roadways एक्शन मोड में...एलईडी टीवी लगाने वाले फर्म की 1.25 करोड़ रूपए बैंक गारंटी जब्त
जयपुरPublished: Oct 13, 2022 02:04:50 pm
रोडवेज प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए बसों में एलईडी टीवी लगाने वाली फर्म की बैंक गारंटी जब्त कर ली हैं। बता दें कि साल 2018 में बसों में एलईडी टीवी लगाने का टेंडर मैसर्स जेपीएल टेक्सटाइल्स प्राइवेट लिमिटेड को मिला था।


एलईडी टीवी लगाने वाले फर्म की 1.25 करोड़ रूपए बैंक गारंटी जब्त
जयपुर। रोडवेज प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए बसों में एलईडी टीवी लगाने वाली फर्म की बैंक गारंटी जब्त कर ली हैं। बता दें कि साल 2018 में बसों में एलईडी टीवी लगाने का टेंडर मैसर्स जेपीएल टेक्सटाइल्स प्राइवेट लिमिटेड को मिला था। इस फर्म को 2018 में ही दो हजार एक्सप्रेस बसों में एलईडी लगाने थे। जिसमें फर्म सफल नहीं हो पाई। ऐसे में अनुबंध की शर्तों के आधार पर अब रोडवेज ने सख्त निर्णय लिया है।