राजस्थान लोक सेवा आयोग की सहायक कृषि अधिकारी सवीक्षा और केमिस्ट संवीक्षा परीक्षा-2021 में परीक्षार्थीयों को आने व जाने की सुविधा प्रवेश पत्र (Admit Card) के साथ फोटोयुक्त आईडी के आधार पर एक दिन पहले और परीक्षा के एक दिन बाद के लिए भी यह यात्रा निःशुल्क ही रहेगी।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने परीक्षा के लिए नि:शुल्क बस चलाने की बात कही थी। इसकी घोषणा बजट में की थी। इसके बाद लगातार इस बात की पालना में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम बसें चला रहा है। हालांकि इसके कारण आमजन को समस्याओं को सामना करना पड़ता है।
कनेक्टिंग बस की भी सुविधा परीक्षार्थी के गांव और शहर से परीक्षा केन्द्र तक जाने व वापिस आने के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध नही होने पर एक से अधिक कनेक्टींग बस का उपयोग कर सकेंगे। परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग, यात्रा के दौरान मास्क की पालना पूर्णरूप से करनी होगी। हैण्ड सेनीटाइजर साथ में रखने की सलाह दी जाती है। कोविड के केस अभी भी आना जारी हैं। ऐसे में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने कोविड प्रोटोकाल फालो करने का आदेश दिया है।