scriptRajasthan Roadways उप निरीक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए रोडवेज देगा निःशुल्क सेवा | Rajasthan roadways give free service to examines | Patrika News

Rajasthan Roadways उप निरीक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए रोडवेज देगा निःशुल्क सेवा

locationजयपुरPublished: Sep 11, 2021 08:30:32 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने राजस्थान लोक सेवा आयोग की उप निरीक्षक संयुक्त परीक्षा के परीक्षार्थियों को साधारण और एक्सप्रेस बसों में निःशुल्क यात्रा की अनुमति प्रदान की है। तीन चरणों में होने वाली राजस्थान लोक सेवा आयोग की इस परीक्षा में 13 से 15 सितम्बर, 2021 के लिए साधारण एवं एक्सप्रेस बसों में परीक्षा से एक दिन पहले और परीक्षा समाप्ति के एक दिन बाद तक आने जाने की अनुमति रहेगी।

 उप निरीक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए रोडवेज देगा निःशुल्क सेवा

उप निरीक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए रोडवेज देगा निःशुल्क सेवा

जयपुर
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने राजस्थान लोक सेवा आयोग की उप निरीक्षक संयुक्त परीक्षा के परीक्षार्थियों को साधारण और एक्सप्रेस बसों में निःशुल्क यात्रा की अनुमति प्रदान की है। तीन चरणों में होने वाली राजस्थान लोक सेवा आयोग की इस परीक्षा में 13 से 15 सितम्बर, 2021 के लिए साधारण एवं एक्सप्रेस बसों में परीक्षा से एक दिन पहले और परीक्षा समाप्ति के एक दिन बाद तक आने जाने की अनुमति रहेगी।
इसके लिए परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र (Admit Card) के साथ फोटो युक्त आईडी दिखानी होगी। परीक्षार्थी के गांव व शहर से परीक्षा केन्द्र तक जाने व वापिस आने के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं होने पर एक से अधिक कनेक्टिंग बस का उपयोग कर सकते हैं। कोरोना काल को देखते हुए परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग, यात्रा के दौरान मास्क की पालना पूर्णरूप से करनी होगी।
गौरतलब है राजस्थान सरकार ने बकायदे बजट में इस बात की घोषणा की थी कि अब प्रदेश में होने वाली किसी भी परीक्षा के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध कराएगा। इसके बाद से ही यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। जिसके बाद से हर परीक्षा के लिए परिवहन निगम आदेश जारी करता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो