scriptRajasthan Roadways: रोडवेज ने 11 मृतक आश्रितों को दी अनुकम्पा नियुक्ति | Rajasthan roadways given 11 jobs to Dependent on deceased | Patrika News

Rajasthan Roadways: रोडवेज ने 11 मृतक आश्रितों को दी अनुकम्पा नियुक्ति

locationजयपुरPublished: Oct 12, 2021 10:01:18 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने मंगलवार को मृतक रोडवेज कर्मियों के 11 और आश्रितों को परिचालक लिपिक,सहायक यातायात निरीक्षक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदों पर नियुक्ति दी गई। रोडवेज प्रबन्धन द्वारा जुलाई में 34, अगस्त में 61, सितम्बर में 78 और अक्टूबर में आजतक 11 सहित कुल 184 मृतक आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति दी गई है।

married-daughters-eligible- for compassionate-ground-job in rajasthan

married-daughters-eligible- for compassionate-ground-job in rajasthan

जयपुर

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने मंगलवार को मृतक रोडवेज कर्मियों के 11 और आश्रितों को परिचालक लिपिक,सहायक यातायात निरीक्षक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदों पर नियुक्ति दी गई। रोडवेज प्रबन्धन द्वारा जुलाई में 34, अगस्त में 61, सितम्बर में 78 और अक्टूबर में आजतक 11 सहित कुल 184 मृतक आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति दी गई है।
राजस्थान रोडवेज सीएमडी ने बताया कि मानवीयता के आधार पर पांच वर्ष से ज्यादा अवधि पार मामलों में शिथिलता देकर आश्रितों को और नियुक्त दी गई है। मृत रोडवेज कर्मी आश्रितों को 2 परिचालक,1 सहायक यातायात निरीक्षक, 3 लिपिक ग्रेड-द्वितीय, 5 चतुर्थ श्रेणी के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति दी गई। जिससे कोरोना काल में मृत रोडवेज कर्मियों के परिवार को सम्बल मिले और अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें।
गौरतलब है कि राजस्थान रोडवेज के अनुकम्पा नियुक्ति के नियमों में 5 साल से पुराने मामलों में नियुक्ति देने का प्रावधान नहीं होने के कारण यह नियुक्ति देना संभव नही था। ऐसे में मानवीयता के आधार पर माननीय मुख्यमंत्री से विशेष अनुमति प्राप्त कर मृतक आश्रितों को 5 वर्ष से ज्यादा अवधि पार मामलों में शिथिलता देकर नियुक्त दी गई है।
184 मृतक आश्रितों को दी नौकरी
राजस्थान रोडवेज ने जुलाई में 34 , अगस्त में 61 और सितम्बर में 78, अक्टूबर में 11 सहित अब तक कुल 150 मृतक आश्रितों को नौकरी दी है। इसमें 41 परिचालक, 44 लिपिक ग्रेड-।।, 4 सहायक यातायात निरीक्षक, 1 संगणक, 9 आर्टिजन ग्रेड-तृतीय, 1 चालक, 46 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, 4 उप भण्डार निरीक्षक के पदों पर नियुक्ति दी जा चुकी है। जुलाई माह में 5 परिचालक, 13 लिपिक ग्रेड-।।, 01 यातायात निरीक्षक, 05 आर्टिजन ग्रेड-तृतीय, 01 चालक तथा 09 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की अनुकम्पा नियुक्ति दी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो