scriptRajasthan Roadways : राजस्थान रोडवेज को मिले 258 नए परिचालक | Rajasthan Roadways Given Job 258 Person | Patrika News

Rajasthan Roadways : राजस्थान रोडवेज को मिले 258 नए परिचालक

locationजयपुरPublished: Oct 18, 2021 06:49:58 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने उच्च न्यायालय के आदेश पर 258 परिचालकों को नियुक्ति दे दी। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रबन्धन ने 2010-11 में परीक्षा कराई थी। इसमें कुछ मानदंड को लेकर परिचालक न्यायालय चले गए थे।

रोडवेज : बाड़मेर से आज से झुंझुनूं व कोटा के लिए स्लीपर बस सेवा शुरू

रोडवेज : बाड़मेर से आज से झुंझुनूं व कोटा के लिए स्लीपर बस सेवा शुरू

जयपुर

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने उच्च न्यायालय के आदेश पर 258 परिचालकों को नियुक्ति दे दी। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रबन्धन ने 2010-11 में परीक्षा कराई थी। इसमें कुछ मानदंड को लेकर परिचालक न्यायालय चले गए थे। इसके बाद न्यायालय ने 461 परिचालकों के पक्ष में फैसला सुनाया। राजस्थान रोडवेज सीएमडी संदीप वर्मा ने बताया कि पिछले 8 वर्ष से लम्बित मामले में सोमवार को 258 अभ्यार्थियों को परिचालक के पद पर नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए।
वर्मा ने बताया कि वर्ष 2009-10 एवं 2010-11 में विज्ञप्ति जारी कर 943 परिचालक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिये विज्ञापन जारी कर भर्ती परीक्षा के माध्यम से परिचालक के पद पर नियुक्ति दी गई। नियुक्ति के सम्बन्ध में उच्च न्यायालय के आदेशों से संशोधित परिणाम जारी किए गए। इसमें 461 नए अभ्यार्थियों का नाम मैरिट में शामिल किया गया। परिचालक पद पर नियुक्ति देने से पूर्व 461 अभ्यार्थियों से सहमति पत्र मांगे गए। इमसें से सहमति प्राप्त अभ्यार्थियों में से 258 अभ्यार्थियों को नियुक्ति दिये जाने का निर्णय कमेटी की अनुशंसा पर किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो