scriptRajasthan Roadways की पहल: मोक्ष कलश स्पेशल निशुल्क बस सेवा, 583 मोक्ष कलश विसर्जित | Rajasthan Roadways Jaipur Moksh Kalsh Bus Sewa Haridwar | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Roadways की पहल: मोक्ष कलश स्पेशल निशुल्क बस सेवा, 583 मोक्ष कलश विसर्जित

राजस्थान रोडवेज की ओर से 25 मई से 30 मई तक प्रदेश के 16 जिलों से रवाना गई है स्पेशल बसें

जयपुरMay 30, 2020 / 11:20 pm

surendra kumar samariya

Rajasthan Roadways की पहल: मोक्ष कलश स्पेशल निशुल्क बस सेवा

Rajasthan Roadways की पहल: मोक्ष कलश स्पेशल निशुल्क बस सेवा

सुरेंद्र बगवाड़ा, जयपुर

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से मोक्ष कलश स्पेशल निशुल्क बस सेवा लगातार जारी है। इसमें शनिवार को पांच जिलों से बसें रवाना की गई। इनमें दौसा, अजमेर, बांरा, बीकानेर और अलवर से बसे निकली। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक नवीन जैन ने बताया कि इस बस सेवा में दौसा से 30, अजमेर से 90, बांरा से 30, बीकानेर से 90 एवं अलवर से 30 सहित कुल 270 यात्री 135 मोक्ष कलश लेकर हरिद्वार ( Moksh Dham ) भिजवाए गए।
30 मई तक की स्थिति
राजस्थान रोडवेज ( Rajasthan Roadway Bus ) की मोक्ष कलश स्पेशल निशुल्क बस सेवा में 25 मई से 30 मई तक 16 जिलों से बसें रवाना हुई है। इनमें उदयपुर, बीकानेर, अजमेर, अलवर, गंगानगर, सीकर, हनुमानगढ़, टोंक, चुरू, करौली, झुंझूनु, भरतपुर, बूंदी, जोधपुर, नागौर और जयपुर से 583 मोक्ष कलश लेकर 1171 यात्रियों को हरिद्वार के लिए भेजा गया है।
Rajasthan Roadways की पहल: मोक्ष कलश स्पेशल निशुल्क बस सेवा
जाने के लिए ऐसे करें आवेदन

मोक्ष कलश स्पेशल बस सेवा के लिए विभाग की वेबसाइट https://www.rsrtconline.rajasthan.gov.in/ पर पंजीयन 24 घंटे चालू है। वेबसाइट पर मोक्ष कलश स्पेशल पंजीयन लिंक पर क्लिक कर दिशा-निर्देशानुसार पंजीयन फार्म को भरकर अपने मोबाईल नंबर को आधार व जनआधार के ओटीपी से सत्यापित कर पंजीयन करा सकते है।

क्या है बस सेवा
लॉकडाउन के कारण बहुत से लोग अपने परिजनो की अस्थियों गंगा में विसर्जित नहीं कर पाए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) के निर्देशों पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ऐसे लोगो के लिये मोक्ष कलश स्पेशल निशुल्क बसें चला रहा है। इस बस में प्रत्येक मोक्ष कलश के साथ 2 लोगो को निशुल्क यात्रा करने की छूट है। एक बस में 30 व्यक्ति भेजे जाते है। उसी बस में वापसी लाने की व्यवस्था की हुई है। मोक्ष कलश स्पेशल बसें प्रदेश के अलग-अलग शहरों से हरिद्वार के लिये संचालित की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो