scriptRajasthan Roadways : सरकार के हाथ तंग, पूर्व रोडवेजकर्मियों ने छेड़ी अधिकारों की जंग | Rajasthan roadways retired employees going on agitation and protest | Patrika News

Rajasthan Roadways : सरकार के हाथ तंग, पूर्व रोडवेजकर्मियों ने छेड़ी अधिकारों की जंग

locationजयपुरPublished: Jul 25, 2021 10:57:58 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

प्रदेश में जहां एक तरफ राजनीतिक सरगर्मी चरम पर हैं तो वहीं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के पूर्व कर्मचारियों ने अपने अधिकारों की जंग का एलान कर दिया है। राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों को सेवानिवृत होने के बाद भी अब तक उसका लाभ नहीं मिल पाया। अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक से लेकर परिवहन मंत्री स्तर तक की वार्ता हो गई लेकिन करीब चार हजार कर्मचारियों के लिए राहत की खबर अब भी दूरी है। ऐसे में राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चा आज से प्रदर्शन शुरू कर रहा है।

rajasthan roadways

Rajasthan roadways retired employees going on agitation and protest

जयपुर
प्रदेश में जहां एक तरफ राजनीतिक सरगर्मी चरम पर हैं तो वहीं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के पूर्व कर्मचारियों ने अपने अधिकारों की जंग का एलान कर दिया है। राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों को सेवानिवृत होने के बाद भी अब तक उसका लाभ नहीं मिल पाया। अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक से लेकर परिवहन मंत्री स्तर तक की वार्ता हो गई लेकिन करीब चार हजार कर्मचारियों के लिए राहत की खबर अब भी दूरी है। ऐसे में राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चा आज से प्रदर्शन शुरू कर रहा है।
संयुक्त मोर्चा संयोजक एमएल यादव ने बताया कि अगस्त 2021 से अक्टूबर 2021 तक तीन महीने लगातार क्रमबद्ध प्रदेशव्यापी आंदोलन चलाएंगे। इसमें 27 अक्टूबर 2021 को 24 घंटे की हड़ताल भी शामिल है। एमएल यादव ने बताया कि वेतन एवं पेंशन के तुरंत भुगतान,सेवानिवृत कर्मचारियों के 59 महीने से बकाया लाभ में से एक महीने के भुगतान के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। जयपुर की सभी आगार और कार्यशाला में सामूहिक रूप से दोपहर में एक से दो बजे तक सिंधी कैम्प बस स्टैंड के गेट के अंदर प्रदर्शन होगा।
सरकार की आंख अगर इसके बाद भी नहीं खुलती है तो सेवानिवृत कर्मचारी लगातार तीन महीने तक प्रदर्शन करेंगे। इसमें सेवानिवृत परिलाभ, एकमुश्त भुगतान, खाली पदों पर भर्ती, नई बसों की खरीद, रोडवेज का राज्य सरकार में समायोजन सहित तमाम मुददे इस आंदोलन का हिस्सा हैं।
इस आंदोलन में एटक महासचिव धर्मवीर चौधरी,सीटू संरक्षक गोविन्द पिल्लई,महासचिव किशन सिंह राठौड़, इंटक प्रदेश अध्यक्ष आलोक दुबे,आरएसआरटीसी रिटायर्ड एम्पलाईज एसोसिएशन के महासचिव हरगोविन्द शर्मा, बीजेएमएम प्रदेश कोषाध्यक्ष केशव गुप्ता, राजस्थान रोडवेज सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण समिति प्रदेश अध्यक्ष तारा चंद जैन और महासचिव शुभकरण आढ़ा शामिल रहेंगे।
तीन महीने तक ऐसे चलेगा आंदोलन
3 अगस्त को स्वामी कुमारानंद हाल में 120 प्रमुख कार्यकर्ताओं का सम्मेलन
12 से 13 अगस्त तक कार्य समय के दौरान कमीज पर काले रिबन की पट्टी धारण
17 से 18 अगस्त तक 2 दिन सभी इकाइयों में दोपहर में एक घंटे का प्रदर्शन
25 से 26 अगस्त तक 2 दिन सभी इकाइयों में धरना
1 से 30 सितंबर तक श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों का ईकाई दौरा और प्रदर्शन
5 अक्टूबर को जयपुर में प्रदेश स्तरीय रैली
5 से 25 अक्टूबर 2021 के मध्य एक या दो दिन प्रदेशव्यापी कार्य बहिष्कार
25 से 26 अक्टूबर 2021 तक 2 दिन सभी इकाइयों में दिन-रात के धरने
27 अक्टूबर को 24 घंटे तक हड़ताल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो