scriptRajasthan Royal may buy Yorkshire County Club for Rs 259 crores | यॉर्कशायर काउंटी क्लब को इतने करोड़ में खरीद सकती है राजस्थान रॉयल्स! | Patrika News

यॉर्कशायर काउंटी क्लब को इतने करोड़ में खरीद सकती है राजस्थान रॉयल्स!

locationजयपुरPublished: Sep 07, 2023 06:48:22 pm

Rajasthan Royals to Buy Yorkshire County Cricket Club : आईपीएल 2008 विजेता राजस्थान रॉयल्स की नजर इंग्लैंड में यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब को खरीदने पर है। फ्रेंचाइजी ने इसके लिए एक बड़ी बोली लगाई। अगर, राजस्थान इस क्लब को खरीदने में सफल रहा तो वह काउंटी क्लब का मालिकाना हक रखने वाली दूसरी विदेशी फ्रेंचाइजी बन जाएगी।

Rajasthan Royals to Buy Yorkshire County Cricket Club
Rajasthan Royals to Buy Yorkshire County Cricket Club

Rajasthan Royals to Buy Yorkshire County Cricket Club : आईपीएल 2008 विजेता राजस्थान रॉयल्स की नजर इंग्लैंड में यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब को खरीदने पर है। फ्रेंचाइजी ने इसके लिए एक बड़ी बोली लगाई। अगर, राजस्थान इस क्लब को खरीदने में सफल रहा तो वह काउंटी क्लब का मालिकाना हक रखने वाली दूसरी विदेशी फ्रेंचाइजी बन जाएगी। डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल फ्रेंचाइजी ने यॉर्कशायर को लगभग 25 मिलियन पाउंड की पेशकश की है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.