scriptRajasthan Royals Will Have Five Matches In IPL Season 16 In Jaipur | IPL Season 16: आईपीएल का 16 वां सीजन 31 मार्च से, राजस्थान चार साल बाद करने जा रहा मेजबानी | Patrika News

IPL Season 16: आईपीएल का 16 वां सीजन 31 मार्च से, राजस्थान चार साल बाद करने जा रहा मेजबानी

locationजयपुरPublished: Mar 18, 2023 11:30:39 am

Submitted by:

Manish Chaturvedi

राजस्थान की ओर से चार साल बाद आईपीएल की मेजबानी की जा रही है

आईपीएल सीजन 16: आईपीएल का 16 वां सीजन 31 मार्च से, राजस्थान चार साल बाद करने जा रहा मेजबानी
आईपीएल सीजन 16: आईपीएल का 16 वां सीजन 31 मार्च से, राजस्थान चार साल बाद करने जा रहा मेजबानी,आईपीएल सीजन 16: आईपीएल का 16 वां सीजन 31 मार्च से, राजस्थान चार साल बाद करने जा रहा मेजबानी,आईपीएल सीजन 16: आईपीएल का 16 वां सीजन 31 मार्च से, राजस्थान चार साल बाद करने जा रहा मेजबानी

जयपुर। देशभर में क्रिकेट प्रेमियों के लिए क्रिकेट का महाकुंभ शुरू होेने जा रहा है। 31 मार्च से आईपीएल के 16 वें सीजन की शुरूआत होने जा रही है। राजस्थान की ओर से चार साल बाद आईपीएल की मेजबानी की जा रही है। एसएमएस स्टेडियम में आईपीएल को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। राजस्थान रॉयल्स के पांच मुकाबले एसएमएस स्टेडियम में खेले जाएंगे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.