राजस्थान में 21 ठिकानों पर छापों के साथ इस कार्य का शुभारंभ कर दिया गया है। आयकर विभाग ने कर चोरी की जांच के सिलसिले में बुधवार को पांच राज्यों में कई कारोबारी समूहों के ठिकानों पर छापे मारे। आयकर चोरी की जांच से जुड़े अलग-अलग मामलों में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में कई कारोबारी समूहों के परिसरों की तलाशी ली जा रही है।
पूर्व सांसद और मंत्री के ठिकाने पर छापा
राज्यसभा चुनाव के बीच आयकर ने होटल और रियल एस्टेट से जुड़े तीन कारोबारी समूहों के 21 ठिकानों पर छापे मारे। इस छाप में एक पूर्व सांसद और राजस्थान में मंत्री के बेटे भी शामिल हैं। मानसरोवर, टोंक रोड, सहकार मार्ग, सांगानेर समेत अन्य इलाकों में कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। इसमें 100 से अधिक आयकर कर्मी और पुलिसकर्मियों की टीम है। बड़ी संख्या में नकद भुगतान से संबंधित जानकारी विभाग के हाथ लगी है।
हयात होटल में चारों साझीदार
मानसरोवर में इस्कॉन रोड स्थित होटल हयात रीजेंसी में पूर्व सांसद का बेटा विद्याधर चौधरी, सांगानेर निवासी रामस्वरूप धानोपिया, कुंज बिहारी और हरिकिशन पार्टनर हैं। इनके आवासीय और व्यावसायिक ठिकानों पर देर रात तक कार्रवाई जारी थी। अब तक की कार्रवाई में बड़ी संख्या में जमीन की खरीद-फरोख्त के कागजात मिले हैं, जिनमें कुछ बेनामी संपत्ति होने की संभावना है। इसका उद्घाटन पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने किया था।
त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन पर छापा
विभाग एक टीम ने शहर के नामी बिल्डर त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन के मालिक के ठिकानों पर भी छापे मारे। इस बिल्डर का एक कमर्शियल मॉल टोंक रोड पर है। विभाग ने सहकार मार्ग स्थित एक ठेकेदार मुरारीलाल अग्रवाल के ठिकानों पर भी छापे मारी की है।