शादी से पहले पिंकी का रिश्वत का गुलाबी फेरा
एसीबी ने गत वर्ष ही बांदीकुई की तत्कालीन एसडीएम पिंकी मीना को दिल्ली—मुंबई एक्सप्रेस हाइवे निर्माण कंपनी से 10 लाख रुपए रिश्वत मांगने के मामले में गिरफ्तार किया था। कुछ ही दिनों बाद इनकी शादी होने जा रही थी लेकिन पिंकी मीना पर मेहंदी का रंग चढ़ने से पहले ही रिश्वत का गुलाबी रंग चढ़ गया था। फिलहाल इनकी शादी हो गई है।
हाइवे की वसूली में जब प्रशासन जूुटा था तो फिर पुलिस प्रशासन कैसे पीछे रहता। ऐसे में आव देखा न ताव रिश्वत की आग में तत्कालीन एसपी मनीष अग्रवाल कूद गए। धुंआ उठा तो फिर 2021 में एसीबी ने दौसा के तत्कालीन एसपी मनीष अग्रवाल को दिल्ली—मुंबई एक्सप्रेस हाईवे निर्माण कंपनी से प्रति माह 44 लाख रुपए बंधी लेने और अन्य वसूली करने के मामले में गिरफ्तार किया।
हाइवे की लूट खसोट में कोई पीछे नहीं रहना चाहता था। दौसा के अधिकारियों में होड़ सी दिखाई देती है कि कौन कितना माल कूट लेगा। ऐसे में एसडीएम पुष्कर मित्तल ने भी पांच लाख रुपए डकारने का मन बना लिया। फिर एसीबी ने खाने से पहले ही उन्हें पांच लाख रुपए सहित गिरफ्तार कर लिया।
राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम। इनका काम है गुणवत्ता पूर्वक बेहतर काम करवाना और लगातार निगरानी रखना। ऐसे में यह भी पीछे कैसे रह जाते। इन्होंने ने भी अपना हिस्सा हर महीना मांगना शुरू कर दिया। एसीबी ने पाली स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम के अधिशाषी अभियंता यज्ञदत्त विदुवा को हाईवे निर्माण कंपनी फर्म से 13 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरतार किया। आरोपी 10 लाख रुपए मंथली मांग रहा था।
अब जब दिल्ली-मुंबई हाइवे में इंजीनियर,एसडीएम, एसपी लूट रहे थे तो फिर आइएएस कैसे पीछे रह सकते हैं। वैसे भी आइएएस का रैंक हर सर्विस से अव्वल होता आया है। ऐसे में अलवर के पूर्व कलक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने सारे रिकार्ड को तोड़ते हुए 16 लाख रुपए की बंधी वसूलने की तैयारी कर ली। इस दौड़ का पता जब एसीबी को चला तो फिर अलवर के पूर्व कलक्टर और आईएएस नन्नूमल पहाड़िया, सेटलमेंट ऑफिसर और आरएएस अशोक सांखला और दलाल नीतिन शर्मा को हाईवे निर्माण कंपनी से पांच लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़ा। आरोपी कंपनी से बंधी के 16 लाख बंधी के मांग रहे थे।