श्राप से कोटकास्ता का किला हुआ वीरान: हॉलीवुड फिल्म 'द वारियर' की शूटिंग हो चुकी है यहां, नाथ सम्प्रदाय की तपोस्थली भी
जयपुरPublished: Mar 13, 2023 11:46:46 am
ऐतिहासिक और धार्मिक पृष्ठभूमि वाला कोटकास्ता का दुर्ग नजरअंदाजी की मार झेल रहा है और देखरेख में अभाव में खंडहर में तब्दील हो रहा है।
राजूसिंह राव/ रामसीन(जालौर). वह दिन दूर नहीं, जब देखरेख के अभाव में कोटकास्ता दुर्ग के अवशेष ही दिखाई दें। जबकि यह दुर्ग ऐतिहासिक होने के साथ साथ धार्मिक पृष्ठभूमि में भी महत्वपूर्ण है। यह स्थान गुरु जलंधनाथ व गोरखनाथ की तपोस्थली है। जालोर जिले के उपखण्ड भीनमाल से 20 किलोमीटर दूर स्थित बसे कोटकास्ता गांव की पहाड़ी पर स्थित किले की बनावट इतनी आकर्षक है कि हॉलीवुड फिल्म द वॉरियर का फिल्मांकन भी इसी किले में किया गया।