scriptRajasthan's Kotkasta fort ruined, 'The Warrior' was shot here | श्राप से कोटकास्ता का किला हुआ वीरान: हॉलीवुड फिल्म 'द वारियर' की शूटिंग हो चुकी है यहां, नाथ सम्प्रदाय की तपोस्थली भी | Patrika News

श्राप से कोटकास्ता का किला हुआ वीरान: हॉलीवुड फिल्म 'द वारियर' की शूटिंग हो चुकी है यहां, नाथ सम्प्रदाय की तपोस्थली भी

locationजयपुरPublished: Mar 13, 2023 11:46:46 am

Submitted by:

Amit Purohit

ऐतिहासिक और धार्मिक पृष्ठभूमि वाला कोटकास्ता का दुर्ग नजरअंदाजी की मार झेल रहा है और देखरेख में अभाव में खंडहर में तब्दील हो रहा है।

kotkasta_fort.jpg
राजूसिंह राव/ रामसीन(जालौर). वह दिन दूर नहीं, जब देखरेख के अभाव में कोटकास्ता दुर्ग के अवशेष ही दिखाई दें। जबकि यह दुर्ग ऐतिहासिक होने के साथ साथ धार्मिक पृष्ठभूमि में भी महत्वपूर्ण है। यह स्थान गुरु जलंधनाथ व गोरखनाथ की तपोस्थली है। जालोर जिले के उपखण्ड भीनमाल से 20 किलोमीटर दूर स्थित बसे कोटकास्ता गांव की पहाड़ी पर स्थित किले की बनावट इतनी आकर्षक है कि हॉलीवुड फिल्म द वॉरियर का फिल्मांकन भी इसी किले में किया गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.