scriptपंच-सरपंच के लिए दूसरे चरण में 59 हजार उम्मीदवारों में होगा मुकाबला | rajasthan second phase Panch-Sarpanch election | Patrika News

पंच-सरपंच के लिए दूसरे चरण में 59 हजार उम्मीदवारों में होगा मुकाबला

locationजयपुरPublished: Jan 17, 2020 11:09:40 am

Submitted by:

Sunil Sisodia

सरपंच के लिए 15334 और पंच पद के लिए 43376 उम्मीदवार मैदान में 22 जनवरी को मतदान प्रात: 8 से शाम 5 बजे तक होगा
 
 

पंच-सरपंच के लिए दूसरे चरण में 59 हजार उम्मीदवारों में होगा मुकाबला

panch-sarpanch election

जयपुर।

राज्य में दूसरे चरण में 2333 ग्राम पंचायतों में होने वाले चुनाव में 58 हजार 710 उम्मीदवारों ने ताल ठोंकी है। सरपंच पद के लिए 15334 और पंच के लिए 43376 उम्मीदवार नाम वापसी के बाद चुनाव मैदान में रह गए हैं। दूसरे चरण में 21 ग्राम पंचायतों में सरपंच और 7466 पंच निर्विरोध चुने गए हैं। दूसरे चरण का 22 जनवरी को प्रात: 8 से शाम 5 बजे तक होगा।
प्रथम चरण में 74 पंचायत समितियों की 2333 ग्राम पंचायतों में सरपंच पदों के लिए 24 हजार 924 उम्मीदवारों ने 25 हजार 9 नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन पत्रों की जांच के बाद इनमें से 24 हजार 383 नामांकन वैद्य पाए गए। नाम वापसी की तिथि तक इनमें से 9 हजार 28 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए थे। इस तरह द्वितीय चरण में सरपंच पद के लिए 15 हजार 334 उम्मीदवार किस्मत आजमाएंगे।
इसी प्रकार पंच पद के लिए प्रदेश के 25 जिलों की 2333 ग्राम पंचायतों के 22 हजार 593 वार्डों में 66 हजार 647 उम्मीदवारों ने 66 हजार 696 नामांकन पत्र दाखिल किए थे। नामांकन पत्रों की जांच के बाद 64 हजार 751 उम्मीदवारों के नामांकन वैद्य पाए गए। इन उम्मीदवारों में से 13 हजार 909 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए। प्रदेश भर में 7 हजार 466 पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं। वर्तमान में 43 हजार 376 उम्मीदवार पंच पद के लिए मैदान में रह गए हैं। पंच के 75 वार्ड ऐसे रह गए, जिनमें आवेदन नहीं मिले।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो