scriptRajasthan Senior Citizen Pilgrimage Scheme: Devotees will visit Pashupatinath by aeroplane | वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना: हवाई जहाज से श्रद्धालु करेंगे पशुपतिनाथ के दर्शन | Patrika News

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना: हवाई जहाज से श्रद्धालु करेंगे पशुपतिनाथ के दर्शन

locationजयपुरPublished: Dec 02, 2022 11:51:59 am

देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के तहत 2 हजार श्रद्धालु जनवरी माह में वायुयान द्वारा निशुल्क नेपाल स्थित पशुपतिनाथ मंदिर का भ्रमण कर सकेंगे। इसके लिए संबंधित निविदा जारी कर दी गई है।

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना:  हवाई जहाज से श्रद्धालु करेंगे पशुपतिनाथ के दर्शन
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना: हवाई जहाज से श्रद्धालु करेंगे पशुपतिनाथ के दर्शन
देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के तहत 2 हजार श्रद्धालु जनवरी माह में वायुयान द्वारा निशुल्क नेपाल स्थित पशुपतिनाथ मंदिर का भ्रमण कर सकेंगे। इसके लिए संबंधित निविदा जारी कर दी गई है। रावत ने देवस्थान विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में यह बात कही। रावत ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के तहत अब तक 6 ट्रेनों से 6 हजार से अधिक यात्री तीर्थ स्थलों का भ्रमण कर सकुशल घर आ चुके हैं। शेष यात्री विभिन्न तीर्थ स्थलों पर ट्रेन के जरिए निरंतर जा रहे हैं। योजना को लेकर प्रदेशवासियों में खासा उत्साह था। प्रदेश भर से 1 लाख से अधिक आवेदन विभाग को प्राप्त हुए, जिनमें से चयनित 20 हजार यात्रियों को ट्रेन और वायुयान के माध्यम से तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाई जा रही है।बैठक में 2019 से 2022 तक की मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा सभी घोषणाओं को धरातल पर उतारा जा चुका है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.