scriptRajasthan shivering due to the pattern of La Nina and Pacific Ocean | Weather News: ला नीना और प्रशांत महासागर के पैटर्न के कारण सर्दी से कंपकपा रहा राजस्थान | Patrika News

Weather News: ला नीना और प्रशांत महासागर के पैटर्न के कारण सर्दी से कंपकपा रहा राजस्थान

locationजयपुरPublished: Jan 17, 2023 09:12:22 am

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

Weather Update: उत्तर-पश्चिम भारत शीतलहर की चपेट में है। हिमालय आ रही सर्द उत्तर पश्चिम हवाओं के कारण मैदानी इलाकों में अगले दो दिन और ज्यादा सर्दी पड़ेगी। निजी मौसम केंद्र स्काइमैट के मुताबिक हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश मेंअगले दो दिन पाला पड़ सकता है।

dsfdfds.jpg

weather update उत्तर-पश्चिम भारत शीतलहर की चपेट में है। हिमालय आ रही सर्द उत्तर पश्चिम हवाओं के कारण मैदानी इलाकों में अगले दो दिन और ज्यादा सर्दी पड़ेगी। निजी मौसम केंद्र स्काइमैट के मुताबिक हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश मेंअगले दो दिन पाला पड़ सकता है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.