राजस्थान में है फौजियों का एक गांव, इस गांव की बेटी भी उड़ा रही है सेना का लड़ाकू विमान, जानें नाम
जयपुरPublished: Aug 14, 2023 12:54:25 pm
Independence Day 2023 : राजस्थान में एक ऐसा गांव है जहां अधिकतर लोग फौजी हैं। इस गांव के कई युवा सेना में ब्रिगेडियर व कर्नल पद पर तैनात हैं। यहां तक इस गांव की एक बेटी सेना का लड़ाकू विमान उड़ा कर गांव का सिर गर्व से उंचा कर रही है। जानें राजस्थान का वह कौन से गांव है जिसे फौजियों का गांव के नाम से पुकारा जाता है।


Rajasthan Faujiyon Ka Gaon
Faujiyon Ka Gaon in Rajasthan : पूरा देश कल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस बनाएगा। स्वतंत्रता दिवस पर राजस्थान अपने देशभक्त को याद करेगा। राजस्थान में एक ऐसा गांव है जहां अधिकतर लोग फौजी हैं। इस गांव के कई युवा सेना में ब्रिगेडियर व कर्नल पद पर तैनात हैं। यहां तक इस गांव की एक बेटी सेना का लड़ाकू विमान उड़ा कर गांव का सिर गर्व से उंचा कर रही है। जानें राजस्थान का वह कौन से गांव है जिसे फौजियों का गांव के नाम से पुकारा जाता है। झुंझुनूं जिले के पचलंगी के उदयपुरवाटी उपखण्ड से 40 किमी व नीमकाथाना जिले से 10 किमी दूर स्थित पापड़ा गांव के युवा सेना में सिपाही से लेकर ब्रिगेडियर-कर्नल तक के पद पर तैनात हैं। यहां का युवा सेना में जाकर देश सेवा करने का अपने दिल में जज्बा रखता है। युवाओं को छोड़िए इस गांव की बेटियां भी पीछे नहीं रही हैं।