scriptप्रदेश में कहीं शुरू हुए ‘इम्तिहान’ तो देश में चल रही है इम्तिहानों की तैयारी, राजस्थान की खास तस्वीरों में देखें संस्कृति का ‘अनोखापन और सियासत’ | Patrika News
जयपुर

प्रदेश में कहीं शुरू हुए ‘इम्तिहान’ तो देश में चल रही है इम्तिहानों की तैयारी, राजस्थान की खास तस्वीरों में देखें संस्कृति का ‘अनोखापन और सियासत’

8 Photos
5 years ago
1/8

जयपुर।

राजस्थान में कहीं इम्तिहान शुरू हो गए हैं तो कहीं इम्तिहानों (लोकसभा चुनाव 2019) की तैयारी चल रही है। प्रदेश की अतरंगी तस्वीरों में दिखा पशु मेले का अनोखा नजारा तो कहीं दिखा पटरी से जमीन पर आया इंजन। देखें राजस्थान की अतरंगी तस्वीरें...

2/8

पांचवी बोर्ड तो बना दिया लेकिन व्यवस्थाएँ धरातल पर। फीलखाना राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में गर्मी में बरामदे में बैठ कर 5वी बोर्ड की परीक्षा देते बच्चे। वहीं बच्चों को रोलनम्बर लिखने में भी शिक्षकों को सहयोग करना पड़ा। नम्बर की सीरीज करोड़ों में।

3/8

सियासत..

टोंक सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री नमोनारायण मीना ने गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिले के बाद टोंक में प्रदेश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय ने जनसभा को संबोधित किया। जनसभा के दौरान एक दूसरे का हाथ थामे कांग्रेस के नेता।

4/8

 

बांसवाड़ा जिले में आजादी के लंबे समय के बाद भी कई गांवों में बिजली मयस्सर नही हो पाई है। ऐसी ही एक ग्राम पंचायत नादिया है। जहां कई घरों में अब तक बिजली नही पहुंची है। जिससे ग्रामीणों का रोजमर्रा का कामकाज प्रभावित हो रहा है। वही रात्रि में विद्यार्थियों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। विद्यार्थी परीक्षा के इन दिनों में चिमनी की मंद लौ में अध्ययन को मजबूर है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में घरों तक बिजली पहुंचाने के लिए गांव में खंभे लगाने के साथ ही घरों तक मीटर भी लगाए गए है, लेकिन विद्युत वितरण निगम की लचर मॉनिटरिंग एवं ठेकेदार की लापरवाही से ग्रामीणों के घरों तक बिजली का करंट नही पहुंचा है

 

5/8

बाड़मेर के तिलवाड़ा पशु मेले में 1200 किलोग्राम वजन का भैंसा आया है। मालिक ने इसकी कीमत 13 करोड़ आंकी है। इसे देखने लोग उमड़ रहे है।

6/8

पटरी से जमीन पर आया इंजन

कभी मध्यप्रदेश में सीमेंट से भरी रैक लेकर जाना वाला ये रेल इंजन अब कबाड़ में तब्दील हो गया है। इसे भीलवाड़ा के एक कबाड़ी ने ख़रीदा हैं। कबाड़खाने में खड़ा ये इंजन अब लोगो के कौतूहल का केंद्र बना हुआ है।

7/8

ईसर गणगौर भी दे रहे लोकतंत्र के महायज्ञ में आहुति का संदेश। जयपुर के त्रिपोलिया बाजार में एक दुकान पर वोट के लिए संदेश देती सजे ईसर गणगौर की प्रतिमा।

8/8

कहने में है....

बाड़मेर के तिलवाड़ा पशु मेले में पालतू ऊंट पशु पालक के इतना कहने में कि मालिक ने विश्वास कर अपनी गर्दन ऊंट के जबड़े में धर दी।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.