सरकारी नौकरी के बाद भी इस भर्ती परीक्षा में युवाओं ने नहीं दिखाई रुचि, आधे से भी कम रही उपस्थिति
जयपुरPublished: Nov 06, 2022 05:57:06 pm
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से रविवार को दो पारियों में वनरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। पहली पारी में 43.75 फीसदी अभ्यार्थी और दूसरे चरण में 47.83 फीसदी शामिल हुए।


सरकारी नौकरी के बाद भी इस भर्ती परीक्षा में युवाओं ने नहीं दिखाई रुचि, आधे से भी कम रही उपस्थिति
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से रविवार को दो पारियों में वनपाल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। दो पारियों में आयोजित इस परीक्षा की पहली पारी में 2,79,912 अभ्यार्थी पंजीकृत थे, जबकि दूसरी पारी में 2,79,911 अभ्यार्थी पंजीकृत थे। जिनमें से पहली पारी में 43.75 फीसदी अभ्यार्थी और दूसरे चरण में 47.83 फीसदी शामिल हुए। बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद ने स्वयं कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उनका कहना था कि सभी केंद्रों पर परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुईं। पहले चरण की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरे चरण की परीक्षा 2.30 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित की गई। राजधानी जयपुर में 215 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया।