script

Patwaar Exam- श्रीगंगानगर जिले के एक परीक्षा केन्द्र में आंशिक संशोधन

locationजयपुरPublished: Oct 20, 2021 10:12:30 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

Rajasthan Staff Selection Board

श्रीगंगानगर जिले के एक परीक्षा केन्द्र में आंशिक संशोधन

श्रीगंगानगर जिले के एक परीक्षा केन्द्र में आंशिक संशोधन

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 23 एवं 24 अक्टूबर को राज्य के जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जा रही है। श्रीगंगानगर जिले के एक परीक्षा केन्द्र में आंशिक संशोधन किया गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव पुष्कर राज शर्मा ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले के परीक्षा केन्द्र 15020, DR. RADHA KRISHNAN GIRLS COLLEGE, JAWAHAR NAGAR, SRI GANGANAGAR में त्रुटिवश गलत टंकित हो गया था, जिसमें संशोधन किया गया है। शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा केन्द्र को 15020, DR. RADHA KRISHNAN GIRLS COLLEGE,BIRBAL NAGAR, NEAR S. N. NURSING INST. SURATGARH ROAD, 4 ML, SRI GANGANAGAR पढ़ा जाए। उन्होंने बताया कि सम्बंधित परीक्षार्थी नए संशोधित परीक्षा केन्द्र पर अपनी परीक्षा देने पंहुचे।
टेलेंट सर्च के लिए किया एमओयू साइन
जयपुर
स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एसकेआईटी) और आईटीपीएसई संस्था के मध्य बुधवार को चौथी बौद्धिक संपदा प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए एमओयू साइन किया गया। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को बौद्धिक संपदा अधिकारों के बारे में जागरुक करना है। परीक्षा का नाम आईपी ओलंपियाड है जिसमें स्कूली शिक्षा में ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्र अन्य स्नातकों, स्नातकोत्तर और पॉलिटेक्निक छात्रों के साथ भाग ले सकेंगे। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष सूरजाराम मील, डायरेक्टर जयपाल मील, डायरेक्टर एकेडमिक्स प्रो. एसएल सुराणा,रजिस्ट्रार रचना मील, प्राचार्य डॉ. रमेश कुमार पचार ने ऑनलाइन मंच से इस एमओयू से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

ट्रेंडिंग वीडियो