तीन जिलों का रेकाॅर्ड टूटा
मार्च की भीषण गर्मी ने अजमेर, जोधपुर और उदयपुर का रेकाॅर्ड तोड़ दिया है। अजमेर की बात करें मंगलवार को 40.5 डिग्री तापमान दर्ज हुआ है जबकि अजमेर में 29 मार्च 2019 को 40 डिग्री तापमान रहा था। जोधपुर में 40.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जबकि यहां 29 मार्च 2018 को 41 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था। उधर, उदयपुर में मंगलवार को 39.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जबकि 29 मार्च 2019 को तापमान 40.4 डिग्री रहा था।
रात के तापमान में भी उछाल
राजस्थान में दिन का तापनान तेजी से बढ़ रहा है और बीते 24 घंटे के तापमान ने 2 से 3 डिग्री तक उछाल मारा है। फलौदी और जालौर का तापमान 26 डिग्री को पार कर गया है। जालौर व फलौदी का न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि बीकानेर 24.5, जोधपुर 24.2, कोटा 23.8, बाड़मेर 25.3 और जयपुर का न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री दर्ज किया गया।
यहां पड़ेगी लू
29 मार्च को अलवर, बांसवाड़ा, दौसा, भरतपुर, डूंगरपुर, झुंझुनूं, सीकर, टोंक, कोटा, बूंदी, जयपुर, धोलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, सिरोही, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, जालौर, नागौर, पाली, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर जिले में लू और अति लू का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
30 मार्च को अलवर, बांसवाड़ा, दौसा, भरतपुर, डूंगरपुर, झुंझुनूं, सीकर, टोंक, कोटा, बूंदी, जयपुर, धोलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, सिरोही, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, जालौर, नागौर, पाली, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर जिले में लू और अति लू का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
31 मार्च को अलवर, बांसवाड़ा, दौसा, भरतपुर, डूंगरपुर, झुंझुनूं, सीकर, टोंक, कोटा, बूंदी, जयपुर, धोलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, सिरोही, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, जालौर, नागौर, पाली, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर जिले में लू और अति लू का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
01 अप्रेल को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, टोंक, कोटा, बूंदी, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, जालौर, नागौर, पाली, चूरू जिले में लू का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
02 अप्रेल को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर जिले में लू का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम का पूर्वानुमान
30 मार्च को अष्ण लहर चलने की संभावना है।
31 मार्च को अष्ण लहर चलने की संभावना है।
01 अप्रेल को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
02 अप्रेल को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
03 अप्रेल को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
04 अप्रेल को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
राजस्थान में 29 मार्च को अधिकतम तापमान
अजमेर 40.5
भीलवाड़ा 40.6
अलवर 39.8
जयपुर 40.0
पिलानी 43.1
सीकर 39.5
कोटा 41.3
चित्तौड़गढ़ 40.8
डबोक 39.6
बाड़मेर 41.5
जैसलमेर 42.1
जोधपुर 41.0
फलौदी 42.2
बीकानेर 41.8
चूरू 43.0
श्रीगंगानगर 42.0
धौलपुर 42.7
नागौर 41.2
टोंक 42.1
अंता 40.6
डूंगरपुर 41.1
संगरिया 41.7
जालौर 41.7
सिरोही 40.5
करौली 42.3
बांसवाड़ा 41.9