राजस्थान में फिर बढऩे लगी सर्दी, माउंट @ माइनस 4
जयपुरPublished: Jan 15, 2023 10:39:00 am
— 18 जनवरी तक रहेगा कोहरा


भादरा के अलायला गांव में कार पर जमीं बर्फ की चादर।
जयपुर. देश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के साथ ही एक बार फिर से राजस्थान में तापमान में गिरावट का दौर जारी है। बीते 24 घंटे में न्यूनतम रात के पारे में चार से पांच सात डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। शेखावाटी अंचल में सबसे ज्यादा सर्दी का असर रहा। फतेहपुर में खेतों समेत अन्य जगहों पर बर्फ जम गई। वहीं हिल स्टेशन माउंट आबू में भी पारा सात डिग्री गिरकर जमाव बिंदु के नजदीक दर्ज किया गया। यहां पारा माइनस चार डिग्री दर्ज किया गया। वही फतेहपुर का पारा माइनस 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान कोहरे का असर भी हावी रहा। भादरा के गांव अलायला में कारों के उपर बर्फ की चादर जम गई।