जयपुरPublished: Sep 30, 2022 07:13:21 pm
Manish Chaturvedi
राजस्थान राज्य बॉल बैडमिंटन संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है।
जयपुर। राजस्थान राज्य बॉल बैडमिंटन संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। नवगठित कार्यकारिणी में डॉ राजपाल शर्मा को अध्यक्ष, शौकत अली मंसूरी को महासचिव और लक्ष्मीकांत शर्मा को कोषाध्यक्ष के पद पर चुना गया है। अध्यक्ष डॉ राजपाल शर्मा ने कहा कि वर्तमान बॉल बैडमिंटन फास्ट खेले जाने वाला खेल है। प्रदेश के 26 जिलों में बॉल बैडमिंटन खेला जाता है। 20 जिलों में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। शर्मा ने कहा कि आगामी समय में जूनियर और सीनियर लेवल के टूर्नामेंट कराएं जाएंगे। वहीं, सचिव शौकत अली मंसूरी ने कहा कि 2018 में आउट ऑफ टर्न पॉलिसी जारी हुई। जिसमें बॉल बैंडमिंटन खेल सहित 18 खेलों को बाहर कर दिया गया। जिसकी वजह से खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।