scriptआप राशन की दुकान पर जाएं और वहां गेहूं न मिले तो रसद अधिकारी ठहरा दिए जाएंगे जिम्मेदार | rajasthan state food supply corporation rules for public | Patrika News

आप राशन की दुकान पर जाएं और वहां गेहूं न मिले तो रसद अधिकारी ठहरा दिए जाएंगे जिम्मेदार

locationलखनऊPublished: Jun 17, 2017 08:44:00 pm

Submitted by:

vijay ram

राज्य खाद्य आपूर्ति निगम के मुताबिक, अब शिकायत की तो रसद अधिकारी की जिम्मेदारी आप पर ध्यान देने की।

news & Photos rajasthan

news & Photos rajasthan

राशन दुकानों पर समय पर खाद्यान्न पहुंचाने और उसके वितरण को लेकर विभाग के प्रमुख सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने जिला रसद अधिकारियों और राज्य खाद्य आपूर्ति निगम के प्रबंधकों से जुलाई के खाद्यान्न आवंटन और वितरण का फीडबैक लिया।

खाद्य विभाग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की समीक्षा
ठाकुर ने शनिवार को सचिवालय से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बिन्दुवार जानकारी ली।ठाकुर ने कहा कि गेहंू आवंटन के बाद राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत चयनित पात्र व्यक्तियों तक खाद्यान्न की पहुंच समय पर कराई जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो