scriptडे बोर्डिंग स्कीम के तहत राज्य में खुलेंगी 100 अकादमियां | rajasthan state sports councile | Patrika News

डे बोर्डिंग स्कीम के तहत राज्य में खुलेंगी 100 अकादमियां

locationजयपुरPublished: Oct 16, 2020 05:33:32 pm

Submitted by:

Satish Sharma

एक साल की अवधि में अकादमियां खोलने की योजना..जिलों से आय के साधन जनरेट करने के मांगे सुझाव

डे बोर्डिंग स्कीम के तहत राज्य में खुलेंगी 100 अकादमियां

डे बोर्डिंग स्कीम के तहत राज्य में खुलेंगी 100 अकादमियां

जयपुर। राजस्थान में खेल और खिलाडिय़ों के अच्छे दिन शुरू हो गये है। आउट ऑफ टर्न में खिलाडिय़ों को अधिक से अधिक नौकरियां देने के प्रावधान के बाद अब डे बोर्डिंग स्कीम के तहत राज्य के विभिन्न जिलों में प्रचलित खेलों के आधार पर एक साल में लगभग 100 खेल अकादमियां खोली जायेगी।
यह घोषणा माननीय खेलमंत्री अशोक चांदना गुरूवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित समस्त जिला खेल अधिकारियों की बैठक में की। उन्होंने कहा कि सभी जिलों को तीन वर्गों में बांटा गया है। छोटे जिले, मीडियम जिले और बडे जिलों में एक से चार तक अकादमियां खोली जाए। इस संबंध में उन्होंने सभी जिला खेल अधिकारियों से अपने यहा अकादमी खोलने के प्रस्ताव मय प्रचलित खेल, अन्तरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों, प्रतिभावान खिलाडिय़ों की सूची और मैदान की स्थिति आदि के बारे में अगली बैठक में बताए। उन्होंने खेल परिषद् की आय में इजाफा करने के लिए जिला खेल अधिकारियों के सुझाव सुने और कहा कि वे अपने-अपने जिले में आय के साधन डवलप करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो