script

राजस्थान स्टेट टै्रक साइक्लिंग चौम्पियनशिप : पहले दिन बीकानेर के खिलाडिय़ों का दबदबा

locationजयपुरPublished: Feb 24, 2020 11:45:55 pm

Submitted by:

Satish Sharma

राजस्थान साइक्लिंग संघ की ओर से एसएमएस स्टेडियम में साइकिल वेलोड्रम में सोमवार से दूसरी राजस्थान स्टेट टै्रक साईक्लिंग चौम्पियनशिप शुरू हुई जिसमें बीकानेर के साइक्लिस्टों का दबदबा रहा।

राजस्थान स्टेट टै्रक साइक्लिंग चौम्पियनशिप : पहले दिन बीकानेर के खिलाडिय़ों का दबदबा

राजस्थान स्टेट टै्रक साइक्लिंग चौम्पियनशिप : पहले दिन बीकानेर के खिलाडिय़ों का दबदबा

जयपुर। राजस्थान साइक्लिंग संघ की ओर से एसएमएस स्टेडियम में साइकिल वेलोड्रम में सोमवार से दूसरी राजस्थान स्टेट टै्रक साईक्लिंग चौम्पियनशिप शुरू हुई जिसमें बीकानेर के साइक्लिस्टों का दबदबा रहा।
राजस्थान साइक्लिंग संघ के सचिव ओपी विश्वकर्मा ने बताया कि सोमवार को पहले दिन 6 प्रतियोगिताएं हुई जिनके परिणाम इस प्रकार हैं। 4 किमी अंडर-14 में नागौर के खेताराम छीगा पहले, जयपुर के रविंद्र दूसरे स्थान और बीकानेर के बजरंग ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 2 किमी अंडर-16 में बीकानेर के मुकेश कुमार पहले, रामदयाल बिश्नोई दूसरे और जयपुर के दिनेश खीचर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 4 किमी एलीट मैन में बीकानेर के बिरमाराम राम पहले, रामकृष्ण भदोई दूसरे और जयपुर के संदीप बिश्नोई तीसरे स्थान पर रहे। 500 मीटर टाइम र्टेल अंडर-14 में बीकानेर के अनिल कुकुना पहले, संदीप सरान दूसरे और और नागौर के खेताराम छीगा तीसरे स्थान पर रहे। 3 किमी अंडर-18 में बीकानेर के मूलाराम पहले, प्रवीन बिश्नोई दूसरे और संदीप सरान तीसरे स्थान पर रहे। 4 किमी स्क्रैच रेस अंडर-16 में बीकानेर के रामदयाल बिश्नोई पहले, मुकेश कुमार कुशवाह ने दूसरे और जयपुर के लव कुमार यादव तीसरे स्थान पर रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो