scriptऑल इंडिया पिकलबॉल टूर्नामेंट में राजस्थान टीम का दबदबा, जीते 7 मेडल | Rajasthan team wins 7 medals in pickleball tournament held in Pune | Patrika News

ऑल इंडिया पिकलबॉल टूर्नामेंट में राजस्थान टीम का दबदबा, जीते 7 मेडल

locationजयपुरPublished: Dec 09, 2019 05:42:48 pm

Submitted by:

Deepshikha Vashista

Jaipur News: पुणे में हाल ही में संपन्न हुए ऑल इंडिया पिकलबॉल रैंकिंग टूर्नामेंट में टीम राजस्थान ने 7 पदक जीतकर अपना परचम लहराया

Sports

ऑल इंडिया पिकलबॉल टूर्नामेंट में राजस्थान टीम का दबदबा, जीते 7 मेडल

जयपुर. राजस्थान की टीम ने पिकलबॉल में अपना दबदबा कायम किया है। हाल ही में पुणे में संपन्न हुए ऑल इंडिया पिकलबॉल रैंकिंग टूर्नामेंट में टीम राजस्थान ने 7 पदक जीतकर अपना परचम लहराया। इसमें मेघा कपूर ने महिला एकल में मध्यप्रदेश की कृतिका के साथ मिश्रित युगल में निखिल सिंह के साथ 3 स्वर्ण पदक जीते। साथ ही मेघा टूर्नामेंट की मोस्ट वेल्युएबल प्लेयर भी चुनी गई। पिकलबॉल में टिपल क्राउन 3 स्वर्ण जीतने वाली वो पहली खिलाड़ी बन गई हैं।
वहीं अन्य मुकाबले में आदित्य और अर्जुन की जोड़ी ने पुरुष युगल में रजत पदक जीता और नीरज व निखिल ने पुरुष युगल में कांस्य पदक जीता। वहीं अंडर 18 में आदित्य व तन सिंह ने रजत और 50 प्लस गु्रप में अश्वनी वधवा ने मुंबई के संजय वर्मा के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इसके साथ टीम राजस्थान 4 स्वर्ण, 2 रजत व 1 कांस्य पदक जीतकर टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम घोषित की गई।

ट्रेंडिंग वीडियो