scriptLok Sabha Speaker : ओम बिरला का ‘सांसद’ से ‘लोकसभा स्पीकर’ बनने तक का ‘सफरनामा’ | rajasthan top news BJP mp om birla next lok sabha speaker | Patrika News

Lok Sabha Speaker : ओम बिरला का ‘सांसद’ से ‘लोकसभा स्पीकर’ बनने तक का ‘सफरनामा’

locationजयपुरPublished: Jun 18, 2019 06:00:31 pm

Submitted by:

neha soni

17वीं लोकसभा में लोकसभा अध्यक्ष बने ओम बिरला ( Om Birla )

जयपुर।

राजस्थान के कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिरला को प्रधानमंत्री मोदी ने 17वीं लोकसभा में लोकसभा अध्यक्ष बनाया है। बिरला हाड़ौती के पहले ऐसे जनप्रतिनिधि हैं जो लोकसभा स्पीकर होंगे। बिरला अमित शाह के करीबी माने जाते हैं। शीर्ष नेतृत्व ने लोकसभा अध्यक्ष का नाम घोषित कर एक बार फिर से सभी को अपने फैसले से चौंका दिया है।
लोकसभा अध्यक्ष के लिए नाम पर चल रहा सस्पेंस खत्म हो गया है। कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिड़ला लोकसभा अध्यक्ष होंगे। आज वो अपना नामांकन करेंगे। लोकसभा में पार्टियों की संख्या बल से साफ है कि उनकी चुनावी प्रक्रिया में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। सदन में सांसदों को शपथ दिलाने के लिए प्रोटेम स्पीकर के तौर पर टीकमगढ़ से बीजेपी सांसद वीरेंद्र कुमार को नियुक्त किया गया है।
OM birla
लोकसभा स्पीकर के पद को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। चुनाव में जीतकर आए वरिष्ठ नेताओं के नाम पर मंथन चल रहा था। ऐसे में दिग्गजों को पछाड़ बिरला स्पीकर की कुर्सी के नजदीक पहुंच गए हैं।
पीएम मोदी ने एक बार फिर चौंकाते हुए ओम बिड़ला को लोकसभा स्पीकर बनाने का फैसला किया है। वह आज अपना नामांकन करेंगे। ओम कृष्ण बिरला का जन्म 4 दिसम्बर 1962 में हुआ। बिड़ला कोटा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 17वीं लोकसभा के सांसद हैं। वे 2003, 2008 व 2013 में 12वी, 13वी एवं 14वीं राजस्थान विधानसभा के सदस्य रह चुके है।
और आइये अब एक नजर डालते है ओम कृष्ण बिरला ( Om Krishna Birla) के राजनैतिक सफर पर

lok sabha speaker <a  href=
Om Birla ” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/06/18/l_om-birla-1462989592_835x547_3141918_835x547-m_4725933-m.jpg”>ओम कृष्ण बिरला का राजनैतिक सफर-

1. 16वीं लोकसभा (वर्ष 2014) में कोटा-बून्दी लोकसभा क्षेत्र से सांसद
2. दिसम्बर, 2003 से 2013 तक लगातार तीन बार राजस्थान विधानसभा सदस्य (31 मई 2004 को राजस्थान सरकार के संसदीय सचिव )

3. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष -अखिल भारतीय जनता युवा मोर्चा, ( लगातार 6 वर्ष तक )
4. प्रदेशाध्यक्ष -भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान प्रदेश ( लगातार 6 वर्ष तक )

5. जिलाध्यक्ष -भारतीय जनता युवा मोर्चा, कोटा

6. वाईस चेयरमैन-राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लि. नई दिल्ली

7. चेयरमैन- राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लि. जयपुर
8. चेयरमैन कोटा सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार लि., कोटा

9. डायरेक्टर -नेशनल कोल इंडिया लि. नई दिल्ली

10. डायरेक्टर -नेहरू युवा केन्द्र नई दिल्ली

11. संयुक्त सचिव -राज. वाणिज्य महाविद्यालय, कोटा (राज.)
12. छात्रसंघ अध्यक्ष -राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुमानपुरा, कोटा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो