scriptआमेर में उमड़े पर्यटक, एक दिन में पहुंचे 14 हजार, लगातार आई छुट्टियों से बढ़ी कमाई | Rajasthan Tourism: Amer Fort Jaipur | Patrika News

आमेर में उमड़े पर्यटक, एक दिन में पहुंचे 14 हजार, लगातार आई छुट्टियों से बढ़ी कमाई

locationजयपुरPublished: Oct 02, 2017 12:13:31 pm

Submitted by:

santosh

दशहरा, मोहर्रम और गांधी जयंति का अवकाश गुलाबी नगरी में सैलानियों की बहार लेकर आया है।

Amer Fort Jaipur
जयपुर। दशहरा, मोहर्रम और गांधी जयंति का अवकाश गुलाबी नगरी में सैलानियों की बहार लेकर आया है। रविवार को अवकाश का दिन होने के कारण जयपुर में पर्यटकों का सैलाब उमड़ा। आमेर महल में एक ही दिन में 14 हजार से ज्यादा सैलानी पहुंचे। इससे आमेर महल सहित शहर की अन्य पुरा धरोहरों में दिनभर चहल-पहल रही।
एक दिन में कमाए 18.59 लाख रुपए
आमेर महल से मिले आंकड़ों के मुताबिक रविवार को आमेर महल को देखने के लिए 12,217 पर्यटक पहुंचे। वहीं, विदेशी सैलानियों का आंकड़ा 1,627 रहा। नाइट टूरिज्म में आमेर में 279 पर्यटक पहुंचे। आमेर महल में रविवार को 18,59,020 रुपए की आय हुई।
हवामहल, जंतर-मंतर रहे गुलजार
वहीं जंतर-मंतर में भी रविवार को 6,900 पर्यटक पहुंचे। जंतर-मंतर को देखने के लिए 6,049 भारतीय और 854 विदेशी पर्यटक पहुंचे। जिससे एक ही दिन में 6,36,380 रुपए की आय हुई। हवामहल में भी इस साल के एक ही दिन में सबसे ज्यादा संख्या में पर्यटक पहुंचे। रविवार को हवामहल में 5,981 देसी—विदेशी सैलानी पहुंचे। इनसे 3,81,655 रुपए की आय हुई। इसी तरह अल्बर्ट हॉल और नाहरगढ़ में भी पर्यटकों की चहल-पहल रही।
आमेर में हाथी सवारी आज से
शारदीय नवरात्र के दौरान आमेर महल में 10 दिन तक बंद की गई हाथी सवारी आज फिर से शुरू हो गई है। आज से हाथी सवारी का समय भी बदल गया है, जो 31 मार्च 2018 तक लागू रहेगा। पुरातत्व विभाग के अनुसार एक अक्टूबर 2017 से 31 मार्च 2018 तक प्रति हाथी पांच—पांच राउंड की अनुमति रहेगी। पहली पारी में समय सुबह साढ़े 7 से साढ़े 11 बजे तक रहेगा। दूसरी पारी में दोपहर साढ़े 3 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। एक अक्टूबर 2017 से 31 मार्च 2018 तक रात्रिकालीन पर्यटन शाम साढ़े 6 बजे से रात 9 बजे तक रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो